आप चाहे इस बात से सहमत हों या ना हो, लेकिन यक़ीनन कर्ट एंगल WWE के महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में इस पूर्व ओलंपिक पदक विजेता के नाम कई कीर्तिमान है। लेकिन उनकी रैसलिंग स्किल के सामने उनके सभी ख़िताब फीके पड़ जाते हैं।
कई सुपरस्टार्स को उनका किरदार महान बनाता है, लेकिन कर्ट एंगल के मामले में उनके किरादर और रैसलिंग टैलेन्ट ने मिलकर उन्हें महान बनाया। उन्होंने माइक पर जो कुछ कहा उसके एक मतलब और उसके पीछे एक मकसद था।
उनमें विविधता थी, करिज़्मा था और सबसे ज़रूरी बात उन्हें बिज़नेस की परवाह थी। हॉल ऑफ़ फेम में जगह पाने के वो हक़दार हैं। अब सवाल ये है कि ऑर्लैंडो में उन्हें ऑफ़ फेम में इंडक्ट करेगा ?
कर्ट एंगल एक प्रभाशाली व्यक्ति थे और इस वजह से उनका ये सम्मान करने के लिए कई उम्मीदवार हैं।साथी रैसलर से लेकर कंपनी के मालिक तक ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें हॉल ऑफ़ फेम ने इंडक्ट कर सकते हैं। इस बात का सटीक अंदाजा तो इवेंट के कुछ हफ्तों पहले पता चलेगा। लेकिन यहां पर हम इस बात का अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे।
ये रहे 5 व्यक्ति जो कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट कर सकते हैं: