जॉन सीना
जॉन सीना का पहला मेन इवेंट मैच साल 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ हुआ था। उस बदनाम मैच को आज भी WWE टेलीविज़न पर दिखाया जाता है। उस समय उस मैच का बड़ा महत्व था क्योंकि वहां से WWE के नए दौर की शुरुआत हुई। हालांकि हम में से कईयों ने इस नए दौर की शुरुआत होते नहीं देखा। आप चाहे इसे किसी भी नज़र से देखें, 15 साल पहले दोनों रैसलर्स के बीच भिड़ंत की शुरुआत हुई थी। अब जॉन सीना के हाथों कर्ट एंगल के लेजेंडरी करियर को खत्म करना एक अच्छा विकल्प है। जहां सीना उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट करेंगे वहीं हम इन दोनों के बीच हुए कुछ यादगार भिंड़त की झलक देख सकेंगे। कई लोग सीना के प्रसंशक नहीं है और वो कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट होते समय सीना को उनसे दूर देखना पसंद करेंगे, लेकिन ये लम्हा खुद सीना और कर्ट एंगल के लिए बहुत बड़ा है।