स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
क्या हम थोड़ा समय निकालकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल के बीच हुई यादगार भिंड़त को याद कर सकते हैं ? चाहे वो किसी ख़िताब के लिए कोई महत्वपूर्ण मैच लड़ रहे हों, या फिर यूँ ही मजे में गाना गा रहे हों। दोनों को स्क्रीन और इक्कठे देखकर दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ जाया करती थी। उनकी केमिस्ट्री रिंग के बाहर भी थी जो आगे जाकर उनके दोस्ती की वजह बनी। ऑस्टिन को जब मौका मिलता है तब वो एंगल की तारीफ करते हैं। दोनों एक ही समय पर रिंग में थे, साथ में कई स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। इसलिए ऑस्टिन के हाथों उनके बारे में सुनना अच्छा लगता है। टेक्सास के रैटलस्नेक के हाथों हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट होने से बड़ी उपलब्धि कर्ट एंगल के लिए इस समय और कुछ नहीं हो सकती।
Edited by Staff Editor