5 WWE रैसलर्स जिन्हें सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ब्रांड नहीं बदलना चाहिए

2018 का सुपरस्टार शेकअप आने वाला है। WWE यूनिवर्स को रैसलमेनिया 34 के बाद उन स्टार्स का इंतजार है, जो रॉ से स्मैकडाउन लाइव और स्मैकडाउन लाइव से रॉ में जाएंगे। क्या "मंडे नाइट रॉलिंस", "ट्यूसडे नाइट रॉलिंस" बन जाएगा? या फिर द न्यू डे अलग हो जाएंगे? इस बार किसे NXT से बुलाया जाएगा? वहीं असुका के लिए फ्यूचर में क्या होने वाला है? इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सुपरस्टार शेक अप के दौरान ब्रांड नहीं बदलना चाहिए।

Ad

एजे स्टाइल्स

क्या आपको याद है कि पिछले साल डीन एंब्रोज और द मिज़ रॉ में चले गए थे, और दोनों ने अपनी स्मैकडाउन लाइव की लड़ाई जारी रखी थी ? अगर इस बार WWE एजे स्टाइल्स को सुपरस्टार शेकअप में रॉ में भेजने का फैसला लेती है, तो एजे रॉ ब्रांड में अपनी लड़ाई WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जारी रखेंगे। लेकिन जैसे एंब्रोज और द मिज़ के साथ पिछले साल हुआ था, उससे अच्छा होगा कि "द फिनॉमिनल वन" ट्यूसडे नाइट में ही रहें। क्योंकि स्मैकडाउन लाइव एजे स्टाइल्स का घर है जिसे उन्होंने अपनी मेहनत से बनाया है, इसलिए उन्हें वहां रहना चाहिए।

सैथ रॉलिंस

अगर सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव में चले जाते हैं, तो वो ब्लू ब्रांड में सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ लड़ चैंपियनशिप हासिल करेंगे। WWE में ये काफी मुश्किल कदम उठाया जाएगा, जहां दो रोस्टर्स के बीच सेकेंड्री चैंपियनशिप बदली जाएगी। ये ठीक वैसा ही है जैसा पिछले साल हुआ था।

रोंडा राउजी

रोंडा राउजी ने WWE में अपने प्रोमो सेगमेंट की शुरुआत रॉ से की थी। उन्होंने रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ अपनी काबिलियत का अंदाजा दिया था। दरअसल WWE के MMA आइकन के लिए इस बार क्या प्लान है, यह किसी को नहीं पता, लेकिन एक चीज़ पक्की है कि उन्हें मंडे नाइट रॉ में ही रहना चाहिए। रॉ WWE के सबसे बेहतरीन शो में से एक है, जिससे काफी शानदार स्टोरी देखने को मिलती है, लेकिन अगर कंपनी की दिग्गज सुपरस्टार, रोंडा फ्लैगशिप प्रोग्राम में नहीं रहेंगी, तो ये काफी बेकार होगा।

शेन मैकमैहन

पिछले साल के मुकाबले इस बार के शेक-अप में काफी बदलाव है, जिसमें हो सकता है कि सैथ रॉलिंस और असुका स्मैकडाउन लाइव में चले जाएं, लेकिन किसी को भी अभी पक्का नहीं पता कि WWE का क्या प्लान है। शेकअप से किसी भी सुपरस्टार को परेशानी नहीं होती। पिछले साल जब अनाउंस डेस्क पर ब्रायन सैक्सटन और डेविड ओटुंगा थे, तभी सोशल मीडिया पर फैंस ने अंदाजा लगाया था कि रॉ और स्मैकडाउन लाइव की मैनेजमेंट टीम (स्टेफनी और शेन मैकमैहन की टीम) भी बदल सकती है।

शार्लेट फ्लेयर

इस बार के सुपरस्टार शेक-अप में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्लेट फ्लेयर रॉ में चली जाएंगी, जिसमें उनका सामना रोंडा राउजी से अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 35 में होगा। "द क्वीन" ने हाल ही अपने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को कार्मेला के हाथों गंवा दिया था। लेकिन अब उनके पास मंडे नाइट रॉ से पहले उस टाइटल के लिए कोई भी रीमैच नहीं है। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications