ऐसे 5 रैसलर जिन्हें Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए था

rr_01191997_0045-2055728-1485277138-800

रोड़ टू रैसलमेनिया के लिए रॉयल रंबल हर साल होने वाला एक शो हैं। पे-पर-व्यू वाले होने इस इंवेट का यह 30वां संस्करण है, और अभी भी यह इंवेट फैंस के लिए सबसे फेवरेट इंवेट के रुप में बना हुआ हैं। रॉयल रंबल की शुरुआत साल 1988 में हुई और इसके बाद रॉयल रंबल मैंच प्रतीकात्मक बैटल रॉयल से एक मैच के रुप में हो गया, जहां पर युवा स्टार अपने करियर में पहली बार मेन इंवेट स्टेज पर अगले आने वाले स्टार के रुप में तरक्की कर सकते हैं। बहरहाल बीते सालों के दौरान WWE ने इसी पदानुक्रम में कंपनी के कई प्रतिष्ठित इंवेट में कई गलतियाँ की है। क्या ओवररेटड़ स्टार को अनावश्यक पुश देना सही हैं. मशहूर चेहरों या विफल चेहरों को उनकी क्षमता का उपयोग उनकी प्रतिभा से करना अच्छा था। बीतते सालों के दौरान कई गलतियां हुई, लेकिन सबसे बड़ी गलती यह है कि जिन्हें टूर्नामेंट नहीं जीतना था उन्हें इसे जीतने के लिए अनुमति दी गयी थी। एक सुपरस्टार रंबल मैच जीतता हैं जब वह कंपनी की तरफ से बैड पुश नहीं देखना चाहता, लेकिन इन सालों के दौरान कौन विनर रहा? यहाँ पर रॉयल रंबल के 5 विजेता हैं जिन्होंने कुछ साबित तो नहीं किया लेकिन यह कंपनी की रचनात्मक टीम द्वारा की गई एक गलती जरुर थी।

Ad

#5 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - 1997

लेजेंड्री WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हैं। साल 2001 में उन्हें WWE रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा 3 बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। 1997 में उन्होंने ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करके रॉयल रंबल जीती थी। 1998 में स्टोन कोल्ड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। 2001 में उन्होंने तीसरी बार यह मैच अपने नाम किया जहां उन्होंने केन को रिंग से बाहर किया था। स्टोन कोल्ड के इस रिकॉर्ड को अब 15 साल हो गए हैं। लेकिन वास्तव में ऑस्टिन का 1997 में रंबल जीतना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं था। और जैसा कि कंपनी 1996 में भी लगातार उन्हें पुश करती जा रही थी। ऑस्टिन को रॉयल रंबल नहीं जीतना चाहिए क्योंकि इसका सबसे सरल कारण यह था कि स्टोरीलाइन की कमी के कारण रैसलमेनिया 13 का सर्वनाश जैसा हो गया था। इस इंवेट में शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट का मैच तय था, इस अप्रत्याशित मेन इंवेट के लिए साइको सिड और अंडरटेकर को लाकर और पैसा बनाया जा सकता था, अगर कंपनी एक बेहतर स्टोरीलाइन बनाती।


# 4 हल्क हॉगन

1990 royalrumble1989-1485276970-800 अगर सच कहा जाए तो हल्क हॉगन का 1990 में हुए रॉयल रंबल को जीतने का तुक ही नहीं बनता था। हल्क हॉगन इस प्रतियोगता में WWE चैंपियन के रुप में गए थे, और वह निश्चित रुप से क्राउड के पंसदीदा थे। हॉगन की जगह किसी ऐसे को पुश करना चाहिए था जैसे द अल्टीमेट वॉरियर्स, जो कि रैसलमेनिया 6 की हेडलाइन बन सकते थे, लेकिन WWE नें एक बार फिर हॉगन को लिया। मैकमैहन के पे-पर-व्यू की तीसरी किस्त में हॉगन को लगा कि वह इस कार्यवाही से बाहर छोड़ दिए है क्योंकि उन्होंने पिछले दो संस्करण पर मैच नहीं जीते थे। यह हल्क हॉगन का अंहकार ही था कि जिसके कारण वह रॉयल रंबल जीते, नहीं तो स्टोरीलाइन के हिसाब से हॉगन के जीतने का कोई तुक ही नहीं था। फैंस आखिर अंत में क्या चाहते थें,औऱ उन्हें क्या मिला। वॉरियर्स और हॉगन दोनों ही टोरटों में रैसलमेनिया की हेडलाइन बने। लेकिन पता नहीं क्यों हॉगन को 1990 में विजेता का ताज पहनाया गया था, हमें शायद इसका कभी पता नहीं चलेगा। #3 हैक सॉ जिम दुग्गन - 1988

youtube-cover
Ad

हम नहीं जानते कि आखिर क्यों जिम दुग्गन ने सबसे पहला रॉयल रंबल जीता। तथ्यों पर अगर नज़र डाले तो यह एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं था। इसी तरह से जॉन स्टूड़ 1989 में रॉयल रंबल जीतने के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे, वह एक औसत मिड-कार्डर के अलावा कुछ भी नहीं थे। उनकी इस जीत का जश्न ज्यादा दिनों तक नही चला, और वह पुलिस के खोजनें के दौरान अपनी कार में ड्रग के साथ पकड़े गए थे। WWE में अपने समय के दौरान दुग्गन फैंस के जरुर फेवरेट रहे, लेकिन वह तब भी इस खिताब के योग्य नहीं थे। बेशक रॉयल रंबल ने यह साबित किया कि उसने कई सुपरस्टार के करियर को एक शुरुआत दी, लेकिन दुग्गन को इस खिताब को देना उनके लिए सिर्फ समय की बर्बादी जैसा था। #2 बतिस्ता - 2014 batista-2014-wwe-royal-rumble-1485277905-800 2014 में बतिस्ता की रॉयल रंबल में जीत कहना, एक तरह से बेमानी होगी, उनकी यह जीत पूरी तरह से व्यर्थ थी। उनकी इस जीत ने ना केवल फैंस को गुस्सा दिलाया बल्कि फैंस ने रिंग में उनकी वापसी पर उन्हें निराश भी किया। जनवरी 2014 में वापसी करने से पहले बतिस्ता कंपनी से छह साल दूर थे, और 30-मेन बैटल रॉयल में कंपनी के फेस के रुप में डेनियल ब्रायन के होते हुए बतिस्ता रॉयल रंबल के विजेता बनें। साल 2000 के बाद से किसी रैसरल ने फैंस से इतना प्यार मिला होगा जितना डेनियल ब्रायन को मिला है। लेकिन फिर भी उनके इस मैच में न होने के बाद बजाय रोमन रेंस के बतिस्ता की विजेता के रूप में घोषणा की गई थी। शुक्र है कि WWE के बॉस ने समझदारी दिखाते हुए ब्रायन को रैसलमेनिया के मेंन इंवेट के लिए रखा, लेकिन बतिस्ता को रॉयल रंबल का विजेता बनाना सिर्फ एक गलती थी, जो बाद में साबित भी हो गई, क्योंकि कुछ महीनों बाद बतिस्ता कंपनी छोड़ कर फिर चले गए। #1 विंस मैकमैहन- 1991 6355382_orig-1485278300-800 यह बिल्कुल भी समझ से परे था, क्या इसका कोई तुक बनता था? नही, बिल्कुल भी नही। जबकि कई लोग श्री विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की प्रतिद्वंद्विता पर उस समय विचार कर रहे थे, इसमें सबसे बड़ी दरार तब आई जब विंस मैकमैहन का अहंकार सामने आया, और 1999 में हुए इस रंबल को उन्होंने जीत लिया। यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया था। शायद हो सकता है कि इन दोनों में बहुत क्रोद्ध रहा होगा, लेकिन तथ्य है कि एक बॉस की जीत केवल इंवेट की अहमियत को खत्म कर देती हैं, बावजूद इसके की उनका प्रयास रैसलिंग में अच्छा नहीं हैं, और इस पूरे साल केवल वहीं दिखा। यह WWE की एक गलती थी, जिसे समय रहते सही कर लिया गया था, नहीं तो आगे यह और मंहगी साबित हो सकती थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications