रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला Greatest Royal Rumble में स्टील केज मैच में एक-दूसरे से भिड़े। जब ऐसा लग रहा था कि रेंस आखिरकार लैसनर को पछाड़कर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, तब एक बेहतरीन स्पीयर के बाद ये दोनों एक साथ केज से गिरे लेकिन लैसनर रेंस से पहले फर्श पर गिरे और उन्हें विजेता घोषित किया गया। रेंस महज एक महीने में दो बार लैसनर के खिलाफ हार चुके हैं लेकिन इस बार अफवाहों के मुताबिक रेंस का जीतना तय माना जा रहा है। यहां हम उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन पर लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने का नकारात्मक असर पड़ेगा।
समोआ जो
रोमन रेंस बैकलैश पीपीवी में समोआ जो से भिड़ने वाले हैं लेकिन अब इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर नहीं होगी क्योंकि रेंस Greatest Royal Rumble में लैसनर के खिलाफ अपना रीमैच हार चुके हैं। यह समोआ जो के लिए भी एक बुरी खबर है क्योंकि वह आशा कर रहे थे कि उन्हें एक टाइटल शॉट मिलेगा।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जो रॉ के यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का आखिरी मौका गंवा चुके हैं और अब उन्हें स्मैकडाउन लाइव के WWE चैंपियनशिप पर ध्यान देना होगा।
WWE यूनिवर्स
WWE यूनिवर्स पिछले एक साल से एक पार्ट-टाइमर को बतौर चैंपियन देख रही हैं और जब तक रेंस जैसा कोई फुल-टाइमर सुपरस्टार लैसनर को हरा नहीं देता, चीजें ऐसी ही चलती रहेंगी। बतौर चैंपियन किसी भी टाइटल में वैधता जरूर लाते हैं लेकिन कभी-कभार महीनों तक टीवी से बाहर रहने के कारण रेटिंग्स में कमी देखी जाती हैं।
WWE को जल्द से जल्द किसी फुल-टाइमर सुपरस्टार को यह चैंपियन देनी चाहिए जो हर हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर दिखे लेकिन ऐसा तब तक नहीं हो पाएगा, जब तक WWE लैसनर के कंधे से चैंपियनशिप हटाने से घबराती रहेगी।
WWE
Greatest Royal Rumble में लैसनर की आश्चर्यजनक जीत से यह लगभग तय लग रहा है कि WWE इस पूर्व UFC चैंपियन को उनके अपीयरेंस के मुताबिक एक भारी रकम देगी।
लैसनर को दिया टीवी टाइम और पैसा किसी युवा सुपरस्टार को दिया जा सकता था जो WWE में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे और कंपनी के दायरे में रहेंगे। अगर WWE फैन्स से मिलने वाली नकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से रेंस को चैंपियनशिप नहीं दे रही हैं तो उन्हें किसी और को इस काम के लिए नियुक्त करना चाहिए।
सीएम पंक
सऊदी अरब में अपने आश्चर्यजनक जीत के बाद ब्रॉक लैसनर सीएम पंक के ऐतिहासिक 434 दिन के टाइटल रन को तोड़ने के और नजदीक आ चुके हैं।
यह चैंपियनशिप रन पंक के रैसलिंग विरासत का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं। इसीलिए इस ऐतिहासिक रन का टूटना पंक और उनके फैन्स के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा और यह एक हद तक WWE में पंक के प्रभाव को कम करेगी।
रोमन रेंस
इस शुक्रवार को Greatest Royal Rumble में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के फिनिश से यह साफ पता चलता है कि WWE रेंस को मजबूत बनाए रखना चाहती हैं लेकिन फिलहाल वह उन्हें चैंपियनशिप नहीं देना चाहती हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि एक महीने के अंदर दो करारी शिकस्त से रेंस उभर पाएंगे या नहीं?
पिछले एक साल से ये अफवाह आ रही थी रैसलमेनिया 34 लैसनर को हराकर रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए यह मैच जीता। इसके बाद इस शुक्रवार को टाइटल- चेंज तय माना गया लेकिन इस बार भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन दो हारों ने रेंस के गति को काफी ठेस पहुंचाई है और अब उनके कंपनी के चेहरे बनने के आसार भी कम ही लग रहे हैं।
लेखक -ब्रायन थॉन्सबर्ग , अनुवादक - संजय दत्ता