रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला Greatest Royal Rumble में स्टील केज मैच में एक-दूसरे से भिड़े। जब ऐसा लग रहा था कि रेंस आखिरकार लैसनर को पछाड़कर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, तब एक बेहतरीन स्पीयर के बाद ये दोनों एक साथ केज से गिरे लेकिन लैसनर रेंस से पहले फर्श पर गिरे और उन्हें विजेता घोषित किया गया।
रेंस महज एक महीने में दो बार लैसनर के खिलाफ हार चुके हैं लेकिन इस बार अफवाहों के मुताबिक रेंस का जीतना तय माना जा रहा है। यहां हम उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन पर लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने का नकारात्मक असर पड़ेगा।
समोआ जो
रोमन रेंस बैकलैश पीपीवी में समोआ जो से भिड़ने वाले हैं लेकिन अब इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर नहीं होगी क्योंकि रेंस Greatest Royal Rumble में लैसनर के खिलाफ अपना रीमैच हार चुके हैं। यह समोआ जो के लिए भी एक बुरी खबर है क्योंकि वह आशा कर रहे थे कि उन्हें एक टाइटल शॉट मिलेगा।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जो रॉ के यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का आखिरी मौका गंवा चुके हैं और अब उन्हें स्मैकडाउन लाइव के WWE चैंपियनशिप पर ध्यान देना होगा।