WWE
Greatest Royal Rumble में लैसनर की आश्चर्यजनक जीत से यह लगभग तय लग रहा है कि WWE इस पूर्व UFC चैंपियन को उनके अपीयरेंस के मुताबिक एक भारी रकम देगी।
लैसनर को दिया टीवी टाइम और पैसा किसी युवा सुपरस्टार को दिया जा सकता था जो WWE में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे और कंपनी के दायरे में रहेंगे। अगर WWE फैन्स से मिलने वाली नकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से रेंस को चैंपियनशिप नहीं दे रही हैं तो उन्हें किसी और को इस काम के लिए नियुक्त करना चाहिए।
Edited by Staff Editor