रोमन रेंस
इस शुक्रवार को Greatest Royal Rumble में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के फिनिश से यह साफ पता चलता है कि WWE रेंस को मजबूत बनाए रखना चाहती हैं लेकिन फिलहाल वह उन्हें चैंपियनशिप नहीं देना चाहती हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि एक महीने के अंदर दो करारी शिकस्त से रेंस उभर पाएंगे या नहीं?
पिछले एक साल से ये अफवाह आ रही थी रैसलमेनिया 34 लैसनर को हराकर रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए यह मैच जीता। इसके बाद इस शुक्रवार को टाइटल- चेंज तय माना गया लेकिन इस बार भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन दो हारों ने रेंस के गति को काफी ठेस पहुंचाई है और अब उनके कंपनी के चेहरे बनने के आसार भी कम ही लग रहे हैं।
लेखक -ब्रायन थॉन्सबर्ग , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor