विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन ने अपने काम के जादू से लोगों को अपनी कंपनी और उसके प्रोडक्ट यानी कि रॉ और स्मैकडाउन का मुरीद बनाया है। उनकी इसी सूझबूझ की वजह से WWE एक बड़ा ब्रैंड बना रहा है, पर अब ऐसा लगता है कि विंस अपना वो टच भूल रहे हैं। वो एक रैसलर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सालों की मेहनत और कंपनी की पहचान को कमतर कर रहे हैं। वैसे तो विंस ने कई अजीबोगरीब काम किए हैं लेकिन ये उन सबमें से सबसे ज्यादा अजीब है। वो इस समय किसी और को कम्पनी का चेहरा बनाने के बिल्कुल खिलाफ लग रहे हैं।
Edited by Staff Editor