रोमन रेंस
अब वो कहा ही जाता है कि हर चीज़ की अति खराब होती है, और रोमन के मामले में ये बात एकदम सही बैठती है। फैंस के बीच वो इम्पैक्ट नहीं बना पा रहे हैं, और ये तब है जबकि उन्हें काफी मौके दिए गए हैं। फैंस उन्हें अपने चैंपियन और नेक्स्ट मेन सुपरस्टार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। अगर WWE उन्हें पुश करती रही और उनके पुराने परिणाम देखकर ये नहीं समझी कि ऐसा करना उनके लिए खराब है तो एक समय के बाद रोमन मिडकार्ड रैसलर बन जाएंगे। अब भी मौका है कि कम्पनी अपने निर्णयों पर ध्यान दे। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor