#4 टैग टीम डिवीज़न ने शो पर चार चांद लगाए
स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। सभी टीमें अच्छा काम कर रही हैं और दर्शकों को उनका काम पसन्द आ रहा है। फैटल 4 वे मैच का बिल्ड अप अच्छा हुआ था और सभी टीमों ने हमे एक अच्छा मैच दिया। बड़ी मशक्कत से द उसोज़ ने अपना टैग टीम टाइटल बचाया।
रूसेव को एन्टी-अमेरिकन रूप से हटाने की चाल कारगर रही और अब दर्शक रुसेव डे को लेकर चैंट्स करने लगे हैं। चैड गेबल की फुर्ती का सभी को अंदाजा है लेकिन इस मैच में उनके प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor