#1 द परफेक्ट पावरहाउस
जब मई के महीने में WWE ने जिंदर महल को पुश देने का विचार किया तब इस निर्णय ने कई प्रसंशकों को दुखी कर दिया। उनका रिंग-वर्क औसत था और उनके प्रोमोज़ काफी फीके थे। उनके ख़िताबी दौर के समय हील रूप में उनकी फीकी बुकिंग की गई। मैच में उन्हें हमेशा सिंह ब्रदर्स से मदद मिलती रही जिसका उन्हें स्मैकडाउन पर कोई फायदा नहीं हुआ।
लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ बुक किये जाने के बाद से दर्शकों को एक दूसरा जिंदर महल नज़र आया है। स्टाइल्स के खिलाफ उनका पहला मैच उनके करियर का सबसे अच्छा मैच रहा तो वहीं क्लैश ऑफ चैंपियंस पर इसमें और सुधार देखने मिली।
सिंह ब्रदर्स रिंग साइड से प्रतिबंधित थे और इस शर्त ने मैच का रोमांच बढ़ा दिया। जिंदर महल का मुख्य इवेंट पुश अब खत्म हो चुका है लेकिन अगर मिड कार्ड में भी उन्हें ऐसा पुश मिलते रहा तो वो वहां पर हील के रूप में अच्छा काम करेंगे।
लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी