Survivor Series 2017 पर लिए गए 5 बेहतरीन निर्णय

10-21-26-841b6-1511240034-500

WWE के बिग फ़ोर पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज बेहद खास और रोमांचक रहा। मेन इवेंट मैच के साथ साथ बाकी सभी मैचेस हमारे उम्मीदों पर खरे उतरे और सभी काफी रोमांचक रहे। पूरे शो के दौरान दोनों ब्रैंड्स अपने आप को बड़ा शो साबित करने में जुटे हुए थे। शुरुआत जहां शील्ड और न्यू डे के मैच से हुई तो वहीं ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स ने सभी का दिल जीत लिया। फिर शो के अंत मे 10 सुपरस्टार्स आमने सामने थे और उन सभी की भिड़ंत देखने लायक थी। ये रहे सर्वाइवर सीरीज पर लिये गए 5 बेहतरीन निर्णय जिसने शो में चार चांद लगा दिया।


#5 स्क्वाश मैच नहीं था

पहले सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर बनाम जिंदर महल के मैच को दर्शकों द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और फिर इसे बदलकर इसमें जिंदर की जगह एजे स्टाइल्स को शामिल किया गया। एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक काबिल रैसलर दिखाई दे रहे थे। भले ही मैच में स्टाइल्स को जीत नसीब नहीं हुई लेकिन मैच में वो कभी भी कमजोर दिखाई नहीं दीए। शुरू में बीस्ट उनपर हावी हो गए लेकिन फिर स्टाइल्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए लैसनर को ऐसी चुनौती दी जिसे हाल ही के समय मे किसी और रैसलर ने दी हो। ब्रॉक लैसनर के अधिकतर मैचेस 2 या 3 मूव्स में खत्म हो जाते हैं लेकिन यहां हमें लैसनर का एक अलग ही रूप देखने मिला जहां उन्हें थोड़ी मार भी खानी पड़ी। इस मैच को स्क्वाश मैच का रूप न देना बिल्कुल सही फैसला था।

#4 हाउंड्स ऑफ जस्टिस का रीयूनियन

10-21-36-e6f2f-1511239879-500

TLC 2017 पर सभी शील्ड के वापसी की तैयारी थी लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी की आखिरी समय पर प्लान बदलना पड़ा। वापस एक होने के बाद पिछले हफ्ते रॉ पर शील्ड ने अपना पहला मैच लड़ा और फिर सर्वाइवर सीरीज पर लड़ने के लिए उतरी। न्यू डे के नाम सबसे लम्बे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है तो वहीं शील्ड भी WWE की सबसे दमदार फैक्शन हैं। सर्वाइवर सीरीज पर दोनों की भिड़ंत कमाल की थी। दोनों टीमों ने मिलकर हमे एक बेहतरीन मैच दिया और अंत मे द शील्ड की जीत हुई। आने वाले समय मे हम हाउंड्स ऑफ जस्टिस से और कई बेहतरीन सैगमेंट की उम्मीद कर रहे हैं।

#3 असुका को कोई रोक नहीं पाया

10-21-52-95b86-1511240071-500

असुका का दबदबा सर्वाइवर सीरीज पर भी देखने मिला। टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन की महिलाओं के बीच हुए ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वो सोल सर्वाइवर साबित हुई। इस तरह की बुकिंग कर के WWE ने सही कदम उठाया। असुका इस समय रैसलिंग जगत की सबसे लोकप्रिय महिला रैसलर हैं और 2015 से लेकर अबतक उन्हें पिन नहीं किया गया। ये अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। कइयों का मानना था कि असुका का मुख्य रोस्टर डेब्यू उनके NXT जैसे ही होना चाहिए था और शुक्र है अब तक ऐसा ही हो रहा है। सभी बाधाओं को आसानी से पार करते हुए असुका ने अपनी टीम रॉ को यहां जीत दिलाई।

#2 ये कोई B शो नहीं है

10-22-13-47a8b-1511239962-500

सर्वाइवर सीरीज पर भले ही स्मैकडाउन लाइव डिवीज़न की रॉ डिवीज़न के हाथों 3-4 से हार हुई हो, लेकिन ब्लू ब्रैंड ने साबित कर दिखाया कि वो कोई B शो नहीं हैं। इस तरह से शो को अंत कर के WWE सही फैसला लिया। शार्लेट, उसोज़ और बैरन कॉर्बिन ने अपने-अपने मैचेस जीतकर स्मैकडाउन को बढ़त दिलाई। पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन लाइव को कमज़ोर ब्रैंड बताया जा रहा था लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर इसने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे ये डिवीज़न सभी के सम्मान का हकदार है। ड्राफ्ट के बाद से स्मैकडाउन अपने आप को रॉ की परछाई से निकलकर दिखाना चाहती है लेकिन ऐसा करने में वो अब तक एक ही बार सफल हुई है। लेकिन अगर WWE उसकी ओर ध्यान दे दे तो ये शो शायद रॉ के आगे भी निकल सकती है।

#1 अकेला स्टार!

10-22-38-28132-1511239828-500

सर्वाइवर सीरीज के मुख्य इवेंट को लेकर बड़ी आलोचना की गई क्योंकि ट्रिपल एच - शेन मैकमैहन - कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन के लिए सभी युवा स्टार्स की बलि चढ़ा दी गयी। तीनों दिग्गज स्टार्स ने नए स्टार्स को बैकसीट पर धकेल दिया। लेकिन मैच के अंत मे ब्रॉन स्ट्रोमैन को अकेला खड़ा देख सभी को खुशी हुई। उन्होंने नाकामुरा और बॉबी रुड को पिन किया और मिस्टर सर्वाइवर सीरीज, रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया। अंत मे वो ट्रिपल एच के साथ रिंग में खड़े रहे। ट्रिपल एच ने जिस तरह से मैच को खत्म किया उससे मॉन्स्टर स्ट्रोमैन खफा दिखें और अंत मे उन्होंने द गेम को अपने पावरस्लैम से ढेर कर डाला। ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के टॉप बेबीफेस बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इस तरह की बुकिंग से उन्हें काफी फायदा होगा। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी