#4 हाउंड्स ऑफ जस्टिस का रीयूनियन
TLC 2017 पर सभी शील्ड के वापसी की तैयारी थी लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी की आखिरी समय पर प्लान बदलना पड़ा। वापस एक होने के बाद पिछले हफ्ते रॉ पर शील्ड ने अपना पहला मैच लड़ा और फिर सर्वाइवर सीरीज पर लड़ने के लिए उतरी। न्यू डे के नाम सबसे लम्बे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है तो वहीं शील्ड भी WWE की सबसे दमदार फैक्शन हैं। सर्वाइवर सीरीज पर दोनों की भिड़ंत कमाल की थी। दोनों टीमों ने मिलकर हमे एक बेहतरीन मैच दिया और अंत मे द शील्ड की जीत हुई। आने वाले समय मे हम हाउंड्स ऑफ जस्टिस से और कई बेहतरीन सैगमेंट की उम्मीद कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor