#3 असुका को कोई रोक नहीं पाया
असुका का दबदबा सर्वाइवर सीरीज पर भी देखने मिला। टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन की महिलाओं के बीच हुए ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में वो सोल सर्वाइवर साबित हुई। इस तरह की बुकिंग कर के WWE ने सही कदम उठाया। असुका इस समय रैसलिंग जगत की सबसे लोकप्रिय महिला रैसलर हैं और 2015 से लेकर अबतक उन्हें पिन नहीं किया गया। ये अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। कइयों का मानना था कि असुका का मुख्य रोस्टर डेब्यू उनके NXT जैसे ही होना चाहिए था और शुक्र है अब तक ऐसा ही हो रहा है। सभी बाधाओं को आसानी से पार करते हुए असुका ने अपनी टीम रॉ को यहां जीत दिलाई।
Edited by Staff Editor