#2 ये कोई B शो नहीं है
सर्वाइवर सीरीज पर भले ही स्मैकडाउन लाइव डिवीज़न की रॉ डिवीज़न के हाथों 3-4 से हार हुई हो, लेकिन ब्लू ब्रैंड ने साबित कर दिखाया कि वो कोई B शो नहीं हैं। इस तरह से शो को अंत कर के WWE सही फैसला लिया। शार्लेट, उसोज़ और बैरन कॉर्बिन ने अपने-अपने मैचेस जीतकर स्मैकडाउन को बढ़त दिलाई। पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन लाइव को कमज़ोर ब्रैंड बताया जा रहा था लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर इसने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे ये डिवीज़न सभी के सम्मान का हकदार है। ड्राफ्ट के बाद से स्मैकडाउन अपने आप को रॉ की परछाई से निकलकर दिखाना चाहती है लेकिन ऐसा करने में वो अब तक एक ही बार सफल हुई है। लेकिन अगर WWE उसकी ओर ध्यान दे दे तो ये शो शायद रॉ के आगे भी निकल सकती है।
Edited by Staff Editor