#1 अकेला स्टार!
सर्वाइवर सीरीज के मुख्य इवेंट को लेकर बड़ी आलोचना की गई क्योंकि ट्रिपल एच - शेन मैकमैहन - कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन के लिए सभी युवा स्टार्स की बलि चढ़ा दी गयी। तीनों दिग्गज स्टार्स ने नए स्टार्स को बैकसीट पर धकेल दिया। लेकिन मैच के अंत मे ब्रॉन स्ट्रोमैन को अकेला खड़ा देख सभी को खुशी हुई। उन्होंने नाकामुरा और बॉबी रुड को पिन किया और मिस्टर सर्वाइवर सीरीज, रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया। अंत मे वो ट्रिपल एच के साथ रिंग में खड़े रहे। ट्रिपल एच ने जिस तरह से मैच को खत्म किया उससे मॉन्स्टर स्ट्रोमैन खफा दिखें और अंत मे उन्होंने द गेम को अपने पावरस्लैम से ढेर कर डाला। ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के टॉप बेबीफेस बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं और इस तरह की बुकिंग से उन्हें काफी फायदा होगा। लेखक: आर्यन मेहता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी