WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस पीपीवी के लिए WWE ने कई बड़े मुकाबलों को बुक किया है लेकिन Cageside Seats की रिपोर्ट पर यकीन करें तो जॉन सीना समरस्लैम 2018 को मिस करने वाले हैं। जॉन सीना साल 2004 से समरस्लैम पीपीवी का हिस्सा रहे हैं और यह पहला मौका होगा जब सीना समरस्लैम को मिस करने जा रहे हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि सीना समरस्लैम पर नज़र आएं लेकिन WWE में कब क्या हो जाए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर सीना समरस्लैम पीपीवी पर नज़र आते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। हालांकि सवाल यह है कि अगर सीना समरस्लैम में नज़र आते हैं तो वह किस सुपरस्टार्स से मुकाबला करेंगे। इसी कड़ी में हम सीना के 5 ऐसे प्रतिद्वंदी लेकर आए हैं जो समरस्लैम पर सीना के साथ मुकाबला करने के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं।
इलायस
जॉन सीना ने टीवी पर आखिरी बार फिउड इलायस के साथ की थे। सीना और इलायस साल 2017 के आखिर में और 2018 के शुरूआत में एक शानदार स्टोरीलाइन में शामिल थे। क्रिसमस के दिन हुए रॉ में सीना ने इलायस को मात दी थी। हालांकि पीपीवी पर दोनों के बीच एक बार मुकाबला हुआ है। एलिमिनेशन चैंबर 2018 में हुए इस मुकाबले में सीना और इलायस का थोड़ी देर के लिए आमना-सामना हुआ था। अगर सीना समरस्लैम में वापसी करते हैं तो उनके लिए इलायस सबसे उचित प्रतिद्वंदी हैं।
एंड्राडे अल्मास
एंड्राडे 'सिएन' अल्मास पूर्व NXT चैंपियन और एक शानदर परफॉर्मर हैं। हाल ही में उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया है। हालांकि अभी तक उन्हें पीपीवी पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हमारे ख्याल से समरस्लैम पीपीवी में उनके लिए डेब्यू करने का सबसे अच्छा मौका है। WWE उन्हें सीना के साथ मुकाबले में बुक कर सकता है और इस मुकाबले में अगर एंड्राडे 'सिएन' अल्मास की जीत होगी तो यह उनके करियर को टॉप पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।
शिंस्के नाकामुरा
जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा स्मैकडाउन पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इस मुकाबले में नाकामुरा ने जीत हासिल की थी। इस मुकाबले के बाद सीना को रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के हाथों हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर नाकामुरा ने हील के रूप में बदलकर जैफ हार्डी को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीती। फिलहाल समरस्लैम में नाकामुरा और जैफ हार्डी का मुकाबला बुक है। अफवाहों के मुताबकि इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन के दखल देकर जैफ हार्डी के साथ मुकाबला करने की उम्मीद है। रैंडी के दखल देने के बाद नाकामुरा फ्री हो जाएंगे और उन्हें सीना के साथ मुकाबले में बुक किया जा सकता है।
फिन बैलर
रैसलमेनिया 34 पर फिन बैलर बनाम जॉन सीना के मुकाबले की अफवाह काफी लंबे समय से चल रही थी लेकिन रैसलमेनिया पर इनका मुकाबला नहीं हुआ। हालांकि फिन बैलर और सीना के बीच एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में क्वालिफाई करने के लिए मुकाबला हुआ था जिसमें सीना ने जीत हासिल की थी। हमारे ख्याल से सीना और फिन बैलर के बीच इस समय स्टोरीलाइन क्रिएट करना मुश्किल है लेकिन फिन बैलर जो कि लंबे समय से वापसी करने का इतंजार कर रहे हैं उनके लिए समरस्लैम में जॉन सीना के साथ मुकाबला करने से अच्छी वापसी नहीं हो सकती है।
द अंडरटेकर
रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच 2 मिनट 45 सेकेंड तक हुए मुकाबले से फैंस ज्यादा खुश नहीं थे। कई फैंस इनके बीच एक अच्छा मुकाबला देखना चाहते हैं और हमारे ख्याल से इनके मुकाबले के लिए समरस्लैम से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है। समरस्लैम के मैच कार्ड पर अंडरटेकर और सीना दोनों का ही नाम नहीं है ऐसे में कंपनी सीना और अंडरटेकर के मुकाबले को समरस्लैम पर आसानी से बुक कर सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि समरस्लैम पर हमें यह मुकाबला जरूर देखने को मिले। लेखक: अग्निबेश बंद्योपाध्याय, अनुवादक: अंकित कुमार