WWE SmackDown, 5 फरवरी 2019: शो में सबसे बेकार प्रदर्शन करने वाले 3 रैसलर 

Enter caption

WWE स्मैकडाउन में काफी ज़बरदस्त एक्शन था, क्योंकि एक तरफ शो की शुरुआत हुई क्वीन शार्लेट फ्लेयर की एंट्री के साथ, और उसके बाद द मैन बैकी लिंच ने भी एंट्री की, जिसके बाद उनके बीच हाथापाई की नौबत आई और इस बीच जब ट्रिपल एच ने एंट्री की तो द मैन ने उन्हें एक चांटा जड़ दिया।

Ad

यकीन मानिए कि बैकी लिंच इस समय इकलौती ऐसी रैसलर हैं, जिनके प्रोमोज से लेकर उनकी कहानी और उनका काम सब बेहद बेहतरीन रहे हैं। वो पिछले दिन रॉ में थी, उन्हें स्टैफनी मैकमैहन ने WWE से सस्पेंड कर दिया था।

अब ये बात तो तय है कि वो अथॉरिटी के साथ एक कहानी का हिस्सा होंगी लेकिन ये बात भी तय है कि इससे काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। अब अगर वो शो में होती है तो ये अच्छी बात है, लेकिन वहीं कुछ रैसलर्स हैं, जो आज भी अच्छा प्रदर्शन करने से कतराते हैं, और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन के बारे में बात करने वाले हैं:

#3 शिंस्के नाकामुरा और रूसेव

WWE Photo

शिंस्के नाकामुरा और रूसेव ने एक नई टैग टीम बनाई और उन्होंने इस हफ्ते काम भी किया लेकिन भले ही वो जीत गए हों उनका काम काफी खराब था क्योंकि वो मूव्ज़ और वो स्टाइल जो हमें इन दोनों के बीच एक लड़ाई के दौरान दिखता, एक साथ तो देखने को नहीं मिला।

Ad

इनके अंदर काफी हुनर है, और एक तरफ जहां शिंस्के हील बनने के बाद भी अच्छा काम नहीं कर सके, वहीँ दूसरी तरफ रूसेव ने अपने 'रूसेव डे' वाली गिमिक से फैंस का अच्छा मनोरंजन किया था। अगर ये दोनों एक साथ, एक ही कहानी का हिस्सा होते जिसमें ये एक दूसरे से लड़ रहे होते तो मनोरंजन ज़यादा होता और एक्शन भी।

ये इस हफ्ते गुड ब्रदर्स को हराने में कामयाब रहे लेकिन उसके बावजूद इनका काम अच्छा नहीं था, क्योंकि इस मैच के दौरान वो आनंद नहीं आया, जो बैकी लिंच के एक चांटे में था।

youtube-cover
Ad

Get Wrestlemenia 35 news in Hindi here

#2 शार्लेट फ्लेयर

WWE Photo

शार्लेट फ्लेयर में हुनर है, आप और हम सब ये देख चुके हैं क्योंकि इन्होंने काफी ज़बरदस्त मैचेज में हिस्सा लिया है। इस दौरान इनका काम काफी अच्छा था, और इन्होंने काफी अच्छे प्रोमोज़ भी कट किए लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन में इनका काम एकदम बेकार लगा।

Ad

एक तरफ इनका कोशिश करना कि वो बैकी लिंच की चैंट लगवा सकें ताकि बैकी लिंच आ जाएं और फिर जब वो आईं, उस समय इनका काम काफी बेकार था। हद तो तब हो गई जब इन्होंने उस प्रोमो को कट करने की कोशिश की, जिसमें ट्रिपल एच थे और खुद WWE COO को उन्हें बाहर भेजना पड़ा।

जिस समय ये हुआ उस समय शार्लेट फ्लेयर एक बच्चे की तरह शिकायत करती हुई लग रही थीं, जो किसी को बाहर किए जाने की अपील कर रहा था। ये अच्छा प्रोमो कट कर सकती थीं, लेकिन इन्हें मौका नहीं मिला।

youtube-cover
Ad

#1 डेनियल ब्रायन

Bryan has created the new WWE Championship as a symbol for people to rally behind.

डेनियल ब्रायन एक ऐसे रैसलर हैं जिनके पास काफी टैलेंट है और वो अपने काम से फैंस का मनोरंजन करते आए हैं। वो इस समय एक अच्छे चैंपियन के तौर पर काम कर रहे हैं हालांकि उनका किरदार एक हील का है। वो अपने प्रोमो के दौरान कई सारी चीज़ों पर वार करते नज़र आए, जिसमें एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर लोगों की खाने की आदतें शामिल हैं।

Ad

हालांकि मैं जिस प्रोमो की बात करने वाला हूँ वो मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है जहाँ इनका काम काफी बेकार था। वैसे तो रिंग में भी उनका प्रोमो कोई ख़ास अच्छा नहीं था, लेकिन वो बैकस्टेज प्रोमो काफी बुरा इसलिए था क्योंकि इस मैच के बाद एक तरफ जब सारे रैसलर्स रिंग में थे, उस समय अगर ये अपने विरोधियों पर वार करते या उनसे जुड़ा हुआ प्रोमो कट करते तो वो काफी अच्छा होता, पर अफ़सोस ऐसा हो ना सका।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications