WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में से एक है। अभी तक यह टाइटल 162 बार 79 अलग-अलग सुपरस्टार्स के हाथों में बदला जा चुका है। हालांकि कई कारणों से इस चैंपियनशिप को हमेशा साइड में रखा जाता है। आज हम बात करेंगे पीजी एरा के उन 5 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप भी जीती। तो बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं पीजी एरा के 5 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस पर जिन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती।
द मिज
द मिज ने अपने करियर में 7 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती, और वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सबसे ज्यादा बार जीतने की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा द मिज ने 523 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा जो कि WWE में तीसरा सबसे ज्यादा समय तक टाइटल होल्ड करने का समय है। द मिज ने WWE चैंपियनशिप में भी जीती जब वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। द मिज ने 159 दिनों तक WWE चैंपियनशिप को अपने कब्जे में रखा। द मिज पीजी एरा के सबसे शानदार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे जिन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती।
डॉल्फ ज़िगलर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं डॉल्फ ज़िगलर। डॉल्फ ज़िगलर ऐसे रैसलर हैं जो WWE में एक तूफान लेकर आए थे। डॉल्फ ज़िगलर ने 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। इसके अलावा उन्होंने मनी इन द बैंक, यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद वह दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। WWE पीजी एरा के समय डॉल्फ ज़िगलर एक विलन के रुप में थे जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटलचैंपियनशिप जीती और इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की।
डीन एम्ब्रोज़
WWE में डीन एम्ब्रोज़ ने दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। एम्ब्रोज़ ने रिकॉर्ड 351 दिनों तक टाइटल को अपने कब्जे में रखा। इसके अलावा वह सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। डीन मनी इन द बैंक लैडर मैच भी जीत चुके हैं और उसकी रात उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश कर WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। डीन ने 84 दिनों तक WWE चैंपियनशिप को अपने पर कब्जा जमाए रखा।
केविन ओवंस
केविन ओवंस एक बार NXT चैंपियनशिप, तीन बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। 29 अगस्त 2016 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड पर केविन ओवंस फैटल 4वें मैच में शामिल हुए और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। यह केविन का पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल था। केविन ओवंस पीजी एरा के उन शानदार रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल एक साथ कब्जा जमाया। केविन ओवंस वर्तमान समय में स्मैकडाउन के सबसे प्रमुख सुपरस्टार में से एक हैं।
डैनियल ब्रॉयन
डैनियल ब्रॉयन ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप समेत यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। साल 2011 में डैनियल ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने TLC 2011 पर बिग शो के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश कर लिया और टाइटल जीत लिया। डैनियल ने 105 दिनों तक टाइटल अपने नाम रखा। आपको बता दें कि डैनियल ने तीन बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। ब्रॉयन पीजी के सबसे शानदार रैसलर इसलिए हैं क्योंकि उन्होेने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। लेखक: राजश्री बनर्जी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव