#3 बेली
Ad
WWE के लिए वर्ष का सबसे बड़ा आश्चर्य सुपर-हगर बेली की निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। NXT में बेली इतिहास की सबसे प्रिय और सफल नामों में से एक बन गई हैं। मेन रोस्टर पर उनके आगमन से पहले उन्हे बहुत हाइप किया गया था। बेली ने ऑर्लैंडो की तरह अभी सफलता के स्तर को नहीं देखा है लेकिन बेली के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभी काफी समय है और वह निश्चित रूप से एक WWE स्टार के रूप में चमकेंगी। इसकी शुरुआत रॉयल रंबल में जीत से हो सकती है।
Edited by Staff Editor