Ad
चाइना एटीट्यूड एरा की बहुत बड़ी लोकप्रिय रैसलर थी। इस "दुनिया के नौवें अजूबे" को विंस से बहुत पुश मिला। चाइना DX की सदस्य बनी थी और IC ख़िताब जीतनेवाली एकमात्र महिला रैसलर हैं। उन्होंने रिंग में कई पुरुषों को भी धुल चटाया है। उन्होंने ट्रिपल एच को डेट किया, जिनके साथ रिंग में काम करना मुश्किल समझा जाता था। लेकिन स्टेफ़नी मैकमैहन के आने के बाद सबकुछ बदल गया। स्टेफ़नी और ट्रिपल एच के बीच अफेर शुरू हो गया और जब ये बात चाइना को मालूम हुई तो उन्हें काफी दुःख हुआ और विंस ने इसपर कोई कदम नहीं उठाया। उस टैपिंग के बाद स्टेफ़नी को घर भेजा गया और फिर रिलीज़ कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कभी WWE रिंग में एंट्री नहीं की और पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ गई। इसलिए ये ऊपरवाली तस्वीर से कंपनी ने किनारा कर लिया।
Edited by Staff Editor