4. अंतिम समय में बैरन कॉर्बिन के लिए चैलेंज
कर्ट एंगल घोषणा कर चुके हैं कि रैसलमेनिया 35 में वे अपना आखिरी मैच खेलेंगे, कम्पनी भी उन्हें रिटायरमेंट मैच देने के लिए कुछ हफ्तों से बेहतर प्रतिद्वंदी की तलाश में थी और उन्होंने बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के लिए चुना। लेकिन कुछ दर्शकों और फैंस कर्ट एंगल के खिलाफ बैरन कॉर्बिन को पसंद नहीं कर रहे हैं अब देखना यह है कि क्या कम्पनी फैंस की बात सुनेगी?
WWE यूनिवर्स और फैंस जॉन सीना को कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ते देखना चाहते हैं और यह फैंस के लिए एक ड्रीम मैच बन चुका है। अब अफवाह यह भी आ रही है कि कम्पनी कर्ट एंगल बनाम बैरन मुकाबले में भी दोबारा विचार कर रही है। अब देखना यह है कि क्या वाकई जॉन सीना बैरन कॉर्बिन की जगह लेंगे?
3. बॉबी लैश्ले के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए प्रतिद्वंद्वी
इस विकल्प की बहुत कम संभावना है लेकिन कम्पनी हमेशा नए ट्विस्ट लाती रहती है तो यह हो भी सकता है और कम्पनी जॉन सीना को बॉबी लैश्ले के खिलाफ रिंग में भेज सकती है। यह जॉन सीना के फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी हो सकती है क्योंकि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके है।
जॉन सीना अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के अलावा सभी टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं ऐसे में हो सकता है कि यह कम्पनी की तरफ से उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल देने का नया तरीका हो सकता है। लेकिन फिन बैलर के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर भी होगी।