5 राजनेता जो WWE शो का हिस्सा बन चुके हैं

07-10-24-e2a3b-1510534767-500

WWE किसी राजनेता के लिए सही जगह नहीं है लेकिन फिर भी कंपनी के प्रसंशकों की सूची में ऐसे कई नामी राजनेता शामिल हैं। लेकिन जहां पहले WWE को हद से ज्यादा मारपीट और खून खराबे के साथ सेक्सिसम के लिए जाना जाता था, तो ऐसे में राजनेता इससे दूरी बनाए रखते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने कई राजनेता को WWE टीलीविशन पर शिरकत करते देख चुके हैं। कई इसपर प्रीटेप्ड कमेंट्स भी दे चुके हैं। कई राजनेता एक या दो शो पर भी दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जो आगे जाकर राजनेता बन गए और फिर WWE में वापस लौटे। ये रहे ऐसे 5 राजनेता जो WWE के शो पर दिख चुके हैं:


#5 जेसी वेंचुरा

जेसी "द बॉडी" वेंचुरा एक कामयाब रैसलर और WWE और WCW के लोकप्रिय कमेंटेटर थे लेकिन फिर उन्होंने रैसलिंग के बाद कुछ ऐसा किया जिससे उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गयी। वेंचुरा, ब्रुकलिन पार्क, मिनेसोटा के मेयर बन गए। इसके बाद वो मिनेसोटा के गवर्नर बन गए। चार साल तक गवर्नर रहने के बाद एक रात उन्होंने WWE में वापसी की और समरस्लैम 1999 के गेस्ट रेफरी बने। उस मैच में स्टीव ऑस्टिन अपना ख़िताब ट्रिपल एच और मैनकाइंड से बचा रहे थे। उस मैच में मैनकाइंड की जीत हुई। इसके बाद वेंचुरा साल 2009 में मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के गेस्ट रेफरी बने। यहां पर विंस मैकमैहन और जेसी वेंचुरा को हमने वापस एकसाथ बीस साल बाद देखा।

#4 बराक ओबामा

07-10-40-18ac2-1510515509-500

WWE टेलीविशन पर दिखने वाले ट्रम्प एकमात्र प्रेजिडेंट नहीं हैं। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति, बराक ओबामा का नाम भी शामिल है। हालांकि ओबामा कभी WWE के किसी शो या एपिसोड का हिस्सा नहीं बने, लेकिन वो लेकिन 2008 के चुनावों के समय मतदाता को जागरूक करने के कैंपेन में WWE के लिए प्री टेप किया था। वहां ओबामा ने द रॉक की लोकप्रिय लाइन बोली भी बोली। ओबामा WWE पर दिखने वाले एकमात्र राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं थे। WWE के दर्शकों के लिए हिलेरी क्लिंटन और जॉन मैकऐन भी प्री रिकार्डेड टेप कर चुके हैं।

#3 अर्नाल्ड श्वार्जनेगर

07-11-01-ad245-1510515643-500

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को ज्यादा न जाना जाता हो लेकिन वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय बॉडीबिल्डर में से एक हैं। बचपन में वो आंद्रे द जाइंट और ब्रूनो संमार्टिनो के अच्छे दोस्त थे। वो केवल बॉडीबिल्डिंग किया करते थे और कभी रैसलिंग करने रिंग में नहीं उतरे। लेकिन वो साल 1999 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड का हिस्सा बने जहां उनके और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी लड़ाई हुई। साल 2003 से 2011 तक श्वार्जनेगर कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे और फिर रैसलमेनिया 31 के पहले वीकेंड पर वो WWE में दिखें। वहां उन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम, सेलिब्रिटी विंग में जगह दी गयी।

#2 डॉनल्ड ट्रंप

07-11-21-62405-1510515333-500

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति, डॉनल्ड ट्रम्प प्रेसिडेंट बनने के पहले किसी भी सरकारी पोस्ट पर नहीं थे। वो ना केवल WWE शो में दिखें हैं बल्कि उन्होंने मैच में मैनेजर की भूमिका भी निभाई है। रैसलमेनिया 4 और 5 का आयोजन अटलांटिक सिटी में ट्रम्प की जगह पर की गई थी। फिर 20 साल बाद रैसलमेनिया 23 पर हुए बैटल ऑफ बिल्लिनर्स में ट्रम्प ने शिकरत की। उस मैच में ट्रम्प की ओर से बॉबी लाश्ले और विंस मैकमैहन की ओर से उमागा लड़ने उतरें। यहां पर हारनेवाले का सिर मुंडवाने की शर्त थी। इस मैच में उन्होंने मैकमैहन पर हमला किया और स्टोन कोल्ड के हाथों स्टोन कोल्ड स्टनर खाया। इसके बाद वो मंडे नाइट रॉ के समय रॉ के एपिसोड में गेस्ट रेफरी भी बने।

#1 अल शार्पटन

07-11-40-d00ff-1510534953-500

फॉल 2009 में WWE ने अल शार्पटन को मंडे नाइट रॉ पर गेस्ट होस्ट के रूप में देखा। WWE के दर्शकों में पढ़ाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए वो इस मुहिम से जुड़े। लेकिन दर्शकों ने कैसा जुड़ना है ये उनसे हो नहीं पाया। वहीं WWE को भी समझ नहीं आया कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाए। लेखक: माइक चीन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी


youtube-cover