इस हफ्ते के स्मैकडाउन में रुसेव ने 5 रैसलर्स के गौंटलेट मैच में द मिज़ को हराकर एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर बने। साल 2018 में रुसेव बेहद लोकप्रिय बेबीफेस रहे हैं।
एडन इंग्लिश के साथ उनका "रुसेव डे" गिमिक दर्शकों को बहुत पसंद आया। लेकिन खबरें है कि जल्द ही वो हील टर्न करते हुए ये गिमिक खत्म कर देंगे। पूर्व US चैंपियन एक समय पर असरदार हील हुआ करते थे लेकिन WWE ने उनके फेस गिमिक का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया और स्टाइल्स के खिलाफ मैच के बिल्ड अप के लिए उनके इस गिमिक को खत्म करना शर्म की बात होगी।
ये पहला मौका नहीं है जब WWE किसी लोकप्रिय गिमिक को जल्दबाजी में खत्म कर रही है। इसके पहले भी WWE ऐसा कर चुकी है और हम यहां ऐसे ही 5 मौकों का जिक्र करेंगे।
#5 बैड न्यूज़ बैरेट
वेड बैरेट ने हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट "टॉक इस जैरिको" में बात करते हुए कहा कि अगर वो कभी वापस WWE दे जुड़े तो हील भूमिका में लौटेंगे। हालांकि वेड बैरेट ने WWE के साथ केवल एक बार बेबीफेस की भूमिका निभाई थी और वो बेहद लोकप्रिय रहा था।
उनका "बैड न्यूज़ बैरेट" गिमिक साल 2014 में काफी लोकप्रिय रहा था और दर्शकों के बीच इसकी चैंट्स सुनाई देती थी। लेकिन फिर 2015 में किंग ऑफ द रिंग जीतने के बाद उन्होंने ये गिमिक छोड़ दिया और "बैड न्यूज़" गिमिक को "किंग" के गिमिक से बदल दिया गया। उसके एक साल बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी।
#4 बेबीफेस रायबैक
2012 के समय मेन इवेंट में रायबैक का एक लोकप्रिय बेबीफेस गिमिक था। वहां उन्होंने हैल इन ए सैल और सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में सीएम पंक के WWE चैंपियनशिप को चुनौती दी और फिर साल के अंत तक टीम हैल नो का हिस्सा बन गए।
लेकिन फिर तीन महीने बाद "द बिग गाए" हील टर्न हो गए और रैसलमेनिया 29 में मार्क हैनरी के खिलाफ उनकी हार हुई। अगस्त 2012 से अप्रैल 2013 में हील टर्न तक उन्होंने कोई खिताब नहीं जीता और फिर उनके फेस गिमिक को रद्द कर दिया गया।
#3 “रियल अमेरिकन” जैक स्वैगर
साल 2013 मे हील मैनेजर जेब कोल्टर के साथ मिलकर जैक स्वैगर दमदार हील किरदार में आये। दोनों ने मिलकर कई विवादास्पद विषयों पर चर्चा की और अक्सर उनकी बातों का जिक्र रैसलिंग जगत के बाहर मीडिया के बीच हुआ करता था। लेकिन उनका फेस टर्न शानदार रहा और दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया। सिजेरो के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन काम किया।
रैसलिंग इंक के साथ बात करते हुए स्वैगर ने प्रोफेशनल रैसलिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि कैसे दर्शक उनके विवादित गिमिक को भूलकर वापस आपको पसंद कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनका "रियल अमेरिकन" गिमिक को जल्दबाजी में खत्म किया गया।
#2 डेमियन सैंडो/डेमियन मिज़डो
द मिज़ और डेमियन सैंडो का गिमिक बिल्कुल सही समय पर खत्म हुआ। रैसलमेनिया 31 के आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में मिज़ को एलिमिनेट कर, डेमियन ने जोड़ी तोड़ी।
दोनों को जोड़ी कमाल की थी और दर्शक उन्हें काफी पसंद किया करते थे। हैरानी की बात है कि WWE ने दोनों को ज्यादा समय टीवी पर नहीं दिया। 2016 के शुरू में सैंडो, "माचो मैन" रैंडी सैवेज के साथ काम करते दिखाई दिए लेकिन फिर उसके बाद उन्हें भी रिलीज़ कर दिया गया।
#1 बेबीफेस ल्यूक हार्पर
इस समय ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में ब्लजिन ब्रदर्स के शानदार गिमिक निभा रहे हैं। लेकिन आज स्थिति थोड़ी अलग होती, अगर वायट फैमिली के इस पूर्व सदस्य को रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच WWE मैच का हिस्सा बनाया गया होता। रैसलमेनिया 2017 के समय हार्पर के पास अच्छा मोमेंटम था और वो दर्शकों की पसंद थे। लिस्ट में जिक्र किए बाकी स्टार्स के उलट हार्पर आज भी WWE से जुड़े हैं। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी