#3 “रियल अमेरिकन” जैक स्वैगर
साल 2013 मे हील मैनेजर जेब कोल्टर के साथ मिलकर जैक स्वैगर दमदार हील किरदार में आये। दोनों ने मिलकर कई विवादास्पद विषयों पर चर्चा की और अक्सर उनकी बातों का जिक्र रैसलिंग जगत के बाहर मीडिया के बीच हुआ करता था। लेकिन उनका फेस टर्न शानदार रहा और दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया। सिजेरो के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन काम किया।
रैसलिंग इंक के साथ बात करते हुए स्वैगर ने प्रोफेशनल रैसलिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि कैसे दर्शक उनके विवादित गिमिक को भूलकर वापस आपको पसंद कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनका "रियल अमेरिकन" गिमिक को जल्दबाजी में खत्म किया गया।
Edited by Staff Editor