#2 डेमियन सैंडो/डेमियन मिज़डो
द मिज़ और डेमियन सैंडो का गिमिक बिल्कुल सही समय पर खत्म हुआ। रैसलमेनिया 31 के आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में मिज़ को एलिमिनेट कर, डेमियन ने जोड़ी तोड़ी।
दोनों को जोड़ी कमाल की थी और दर्शक उन्हें काफी पसंद किया करते थे। हैरानी की बात है कि WWE ने दोनों को ज्यादा समय टीवी पर नहीं दिया। 2016 के शुरू में सैंडो, "माचो मैन" रैंडी सैवेज के साथ काम करते दिखाई दिए लेकिन फिर उसके बाद उन्हें भी रिलीज़ कर दिया गया।
Edited by Staff Editor