#1 बेबीफेस ल्यूक हार्पर
इस समय ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न में ब्लजिन ब्रदर्स के शानदार गिमिक निभा रहे हैं। लेकिन आज स्थिति थोड़ी अलग होती, अगर वायट फैमिली के इस पूर्व सदस्य को रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच WWE मैच का हिस्सा बनाया गया होता। रैसलमेनिया 2017 के समय हार्पर के पास अच्छा मोमेंटम था और वो दर्शकों की पसंद थे। लिस्ट में जिक्र किए बाकी स्टार्स के उलट हार्पर आज भी WWE से जुड़े हैं। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor