Ad
रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर के रिटायरमेंट ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। 1990 में डेब्यू करने के बाद वह एक बोनाफाइड लैजेंड के रुप में नज़र आए। रैसलिंग के इतिहास में उनके महान कैरक्टर का सम्मान किया जाता है। वाकई यह सोचने वाली बात है कि इतने लंबे समय तक उन्होंने अपनी गीमिक 'डेडमैन' को सफल बनाए रखा। शायद आपको याद हो या न हो, लेकिन 1999 में डेडमैन ने अस्थायी रूप से मास्क पहना था, औऱ वह मास्क में ओपेरा के प्रेत की तरह कुछ दिख रहे थे। मेबल के साथ फिउड में उन्हें कई बार लेग ड्रॉप की वज़ह से चोट का सामना करना पड़ा था। विंस मैकमैहन के डेडमैन के कैरक्टर में इस चीज को जोड़ना टेकर के विचार से स्पष्ट नहीं है।
Edited by Staff Editor