#1 रिक फ्लेयर के चैंपियनशिप रिकॉर्ड की बराबरी
Ad
ये सोचना काफी मुश्किल होगा कि भविष्य में जॉन सीना किस स्तर पर दिखाई देंगे। कई जगहों पर प्रोफेंशनल रैसलिंग में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया, जिससे फैंस का इंटरेंस्ट उनकी ओर बहुत कम देखा गया। सीना WWE में होगन और ऑस्टिन के साथ द माउंट रशमोर में रहने के हकदार हैं। प्रो रैसलिंग के तौर पर देखा जाए तो, जॉन सीना और फ्लेयर दोनों ही सुपरस्टार्स स्पोर्ट्स में सक्सेसफुल चैंपियंस हैं कई महीनों बाद, द लीडर ऑफ सीनेशन ने रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ WWE टाइटल हासिल किया था, जोकि फ्लेयर के 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के बराबरी स्तर पर जा पहुंचा था। सीना के प्रति प्यार और नफरत, ये दोनों ही उनकी सफलता है, जो उनसे कोई छीन नहीं सकता। लेखक- डेनियल क्रंप, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor