रैसलमेनिया के बाद हुए रॉ में उनका प्रोमो
Ad

Ad
पिछले साल इसी समय रोमन रेंस के प्रोमो की काफी प्रशंसा हो रही थी। कंपनी में सबसे बड़ी समस्या यह रही है कि टॉप परफॉर्मर में माइक स्किल की कमी देखी जाती है, और बहुत सारे फैंस को हमेशा से इस बारे में शिकायत रही है, लेकिन रोमन रेंस को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है। रोमन रेंस एक टॉप परफॉर्मर होने के साथ-साथ माइक पर काफी शानदार हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ पर उनका प्रोमो इस साल के सबसे शानदार प्रोमो में से एक था। रोमन रेंस प्रोमो के दौरान कहते हैं 'दिस इज माय यार्ड', जबकि फैंस उन्हें पहली बार बू करते नज़र आए।
Edited by Staff Editor