द शील्ड के साथ रियूनाइट
Ad

Ad
साल 2012 में WWE रिंग में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ काले कपड़े पहन कर रिंग में आए और रायबैक पर हमला कर दिया, और इन्हें द शील्ड का नाम दिया गया। हालांकि कुछ समय बाद शील्ड टूट गई। साल में द शील्ड के रियूनियन होने की काफी अफवाहें उड़ी और आखिर में टीएलसी पीपीवी से पहले द शील्ड का रियूनियन फिर से हुआ। इस बार द शील्ड को काफी शानदार तरीके से बुक किया गया, और यह कंपनी और रोमन रेंस के लिए काफी बेहतर साबित हुआ।
Edited by Staff Editor