5 शानदार चीजें जो रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हुई

The shield finally reunited

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने समरस्लैम पीपीवी 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। पिछले काफी समय से रोमन रेंस यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर के साथ मुकाबले में नज़र आ रहे थे लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार समरस्लैम में उन्होंने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमा लिया। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद कई अच्छी चीजें हुई तो कई खराब चीजें भी हुई। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 अच्छी चीजों की जो रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हुई।


द शील्ड का रीयूनियन

रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद द शील्ड का एक बार फिर से रीयूनियन देखने को मिला। हाल के दिनों में द शील्ड सबसे शानदार टैग टीमों में से एक रही है। WWE यूनिवर्स की ओर से द शील्ड को लगातार शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कई इंजरी और छोटे-छोटे सैगमेंट के बाद आखिरकार समरस्लैम के फॉलआउट एपिसोड पर द शील्ड का रियूनियन देखने को मिला।

ज़िगलर का ट्रेक पर आना

Enter c

डॉल्फ ज़िगलर कंपनी से सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। उनकी रिंग स्किल और माइक स्किल उन्हें फैंस के बीच पॉपुलर करती हैं। लेकिन रोस्टर पर उन्हें वह जगह नहीं मिली जिसके वह हकदार हैं। हाल ही में द शील्ड बनाम स्ट्रोमैन की फिउड के कारण ज़िगलर वापस ट्रैक पर आ गए हैं। वह ड्रू मैकइंटायर के साथ ना केवल रॉ टैग टीम चैंपियन हैं बल्कि टैग टीम डिवीजन में द शील्ड और द रिवाइवल के साथ संभावित मुकाबले के लिए तैयार हो रहे हैं।

रॉ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Enter capti

ब्रॉक लैसनर ने 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाए रखा लेकिन इस दौरान वह रॉ पर टाइटल के साथ काफी कम नज़र आते थे। लैसनर केवल पीपीवी पर ही टाइटल के साथ आते थे जिसके कारण रॉ पर यूनिवर्सल टाइटल देखने को कम मिलता था। रोमन रेंस के चैंपियन बनने के बाद हमें रॉ पर यूनिवर्सल टाइटल देखने को मिलता है क्योंकि रोमन रेंस मंडे नाइट पर फुट टाइमर के रूप में नज़र आते हैं।

शानदार एपिसोड

Enter cap

इसमें कोई शक नहीं है कि WWE कि क्रिएटिव टीम हफ्ते दर हफ्ते शानदार एपिसोड की स्क्रिप्ट लिख रही है। रॉ के 3 घंटे के शो को वह बड़े ही शानदार तरीके से मैनेज कर रहे हैं। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद मंडे नाइट रॉ के एपिसोड पर द शील्ड पर बुरी तरह से हमला हुआ। इस एपिसोड को फैंस की काफी सराहना मिली। इसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें रॉ पर इसी तरह से एपिसोड देखने को मिले।

टैग टीम डिवीजन पर फोकस

Ent

मंडे नाइट रॉ पर जब से स्ट्रोमैन ने 10 साल के एक बच्चे के साथ द बार को हराया है उसके बाद टैग टीम डिवीजन का रोस्टर पर कही खो सा गया था। ऐसा लग रहा था जैसे WWE ने टैग टीम डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया था। हालांकि डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने रॉ टैग टीम चैंपियन बनकर टैग टीम डिवीजन की विश्वसनीयता फिर से वापस ला दी है। यह काफी अच्छी बात है कि WWE ने टैग टीम डिवीजन पर फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है। लेखक: प्रकाश चन्द्रकर, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications