अगले हफ्ते RAW में ब्रॉक लैसनर के लिए 5 संभावनाएं
अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर, मंडे नाइट रॉ में नज़र आने वाले हैं। रेटिंग्स के लगातार गिरने के चलते WWE इसे एक यादगार शो बनाना चाहेगा और इस एपिसोड में हमें काफी मोड़ दिख सकते हैं।इस बात कि संभावना भी अधिक है कि लैसनर हर बार की तरह आएं और सिर्फ अपनी झलक दिखाकर चले जाएं। हालांकि इस बात की संभावना भी है कि कुछ बड़ा हो सकता है।
आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो अगले हफ्ते लैसनर के आने के बाद रॉ में हो सकती हैं।
#1 रोमन के साथ हाथापाई, लॉकर रूम के सभी स्टार्स दोनों को अलग करेंगे
हमने ऐसा होते हुए कई बार देखा है और ऐसा कोई कारण नहीं है जो इसे होने से रोकेगा। हो सकता है कि लैसनर जब अगले हफ्ते आएं तब रोमन रेंस उनका सामना करें और दोनों रैसलर्स एक दूसरे से भिड़ जाएं। फिर पूरा लॉकर रूम आकर इन्हें एक दूसरे से अलग ना करें।
लेकिन फैंस ने ऐसी हाथापाई कई बार देखी है और इसे दोबारा देख कर वे थोड़े बोर हो सकते हैं।
1 / 5
NEXT