#5 एक खास शर्त को समरस्लैम में डाला जाए
लोग रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को देख कर थोड़े बोर हो चुके हैं और शायद चीजों को अच्छी बनाने के लिए WWE इस बड़े मुकाबले में एक खास तरह की शर्त डाल सकती है। शायद मैच हारने वाले रैसलर को WWE छोड़ना पड़ेगा। अगर रेंस जीतते हैं तो इससे लैसनर को WWE छोड़कर अपनी अगली UFC फाइट के लिए तैयार होने का समय मिल जाएगा। बेशक लैसनर कभी भी WWE में वापस आ सकते हैं और उनके लिए एक नई स्टोरी लाइन लिखी जा सकती है। हालांकि यह तभी काम करेगा जब लैसनर हारेंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor