5 संभावित लैजेंड्स जो अगले हफ्ते रॉ में नजर आ सकते हैं

anglehogan-1500105985-800

यह कोई ब्लॉकबस्टर नंबर 1 कन्टेंडर मैच नहीं है जो अगले हफ्ते होने वाला है, यह पिछले कुछ महीनो से फ़ोन में गुपचुप तरीके से बात कर रहे कर्ट एंगल के मिस्ट्री व्यक्ति का खुलासा है। लम्बे समय में पहली बार WWE ने सबप्लॉट को अच्छे से एग्जीक्यूटिव किया है और WWE यूनिवर्स को इसमें काफी दिलचस्पी है कि वह मिस्ट्री कौन है? रॉ के ब्रॉडकास्ट के अंत में कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते के एपिसोड में अपने सीक्रेट पार्टनर का खुलासा करने की बात कही थी। और उन्होंने संकेत दिए थे इस खुलासे से कोई फैमिली तहस-नहस हो सकती है और किसी का करियर बर्बाद हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं 5 संभावित व्यक्ति जिनसे कर्ट एंगल बात कर सकते हैं...

Ad

हल्क होगन

2015 में रैसलिंग से ब्लॉकलिस्ट होने के बाद हल्क होगन का मीडिया से रिलेशनशिप उतार-चढाव भरा रह है। उनके ऊपर जातिवाद और लिंगभेद के आरोप लगाए गए थे और WWE ने अपना नाम उनसे दूर कर लिया था। हल्क और एंगल के बीच में लम्बा इतिहास रहा है और दोनों ने ही कई हाई प्रोफाइल मैच लड़े हैं और मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। यह संभव है कि एंगल अपने टेक्स्ट मैसेज से होगन को WWE में वापस लाना चाह रहे हों।

स्टेफनी मैकमैहन

anglestehapnie-1500105950-800

स्टेफनी मैकमैहन रैसलमेनिया 33 के बाद से WWE में ज्यादा नज़र नहीं आई हैं। उनके और मिक फोली के जाने से विन्स ने कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया था। ऐसा पॉसिबल है कि WWE उन्हें वापस लाने के लिए तैयारी कर रहा हो। रैसलमेनिया में स्टेफनी के पति ट्रिपल एच सैथ रॉलिंस से हार गए थे और तभी से वे मेन रॉस्टर में नजर नहीं आई हैं। इस अफेयर से ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच समरस्लैम में मैच हो सकता है।

सीएम पंक

cm-punk-e-vince-mcmahon-1500105908-800

फैंस उन्हें वापस चाहते हैं, रैसलर्स भी चाहते हैं कि वह वापस आएं। WWE के आखिरी 10 साल के सबसे बड़े सुपरस्टार को अब रॉ के जनरल मैनेजर पंक को वापस लाने की कोशिशों में हो सकते हैं। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन के वापस आने का इम्पैक्ट काफी तगड़ा होगा। विन्स मैकमैहन और ट्रिपल एच दोनों को ही पंक का आना अच्छा नहीं लगेगा और कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ में उनकी वापसी करवा सकते हैं।

लिंडा मैकमैहन

linda-mcmahon-wwe-1500105698-800

लिंडा भले ही डोनाल्ड ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा हैं, लेकिन अमेरिकन राष्ट्रपति का रैसलिंग से काफी जुड़ाव है और लिंडा मैकमैहन वापसी कर सकती हैं। चेयरमैन की वाइफ को हमने काफी समय से नहीं देखा है और अब वह राजनीति में ध्यान देती हैं। समय आ गया है की 68 साल की लिंडा अब WWE टेलीविज़न में वापस आएं। उनके आने से कर्ट एंगल को कंपनी का पूरा कंट्रोल मिल सकता है।

डिक्सी कार्टर

angledixie-1500105551-800

टोटल नॉन स्टॉप एक्शन रैसलिंग के 10 सालों में कर्ट एंगल ने अपने दुश्मनों के साथ काफी अलायन्स बनाए थे। राइवल रैसलिंग प्रोमोशंस सभी WWE की सफलता को दोहराने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन अभी तक असफल हुए हैं। लेकिन इस स्टोरीलाइन से राइवल प्रमोशन WWE में मिल सकता है। TNA की रेटिंग बढ़ती जा रही है और कार्टर TNA की शेयर होल्डर हैं जो प्रमोशन का बढ़ावा करने के लिए WWE से मिल सकती हैं। इस स्टोरीलाइन से डिक्सी कर्ट एंगल का इस्तेमाल करते हुए WWE लॉकर रूम को एक्सेस कर सकतीं हैं। लेखक: मथेउस अबुवा, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications