इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने बताया कि वे अगले हफ्ते भी शो का हिस्सा होंगे और अपने समरस्लैम के प्लांस के बारे में बताएंगे। WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट समरस्लैम 21 अगस्त, 2017 को रखा गया है। हालांकि इसके पहले पे-पर-व्यू ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर भी होगा, जहां रेंस नज़र आएंगे। फेटल फाइव वे में हारने के बाद द बिग डॉग के अगले मूव का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। आइये जानने की कोशिश करते हैं कि अगले हफ्ते के रॉ में रेंस क्या घोषणाएं कर सकते हैं...
यूनिवर्सल टाइटल में एंट्री
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत होनी है, जिसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। इस मैच को होगन VS आंद्रे का मॉडर्न डे वर्शन कहा जा रहा है और मैच के शानदार होने की उम्मीद है। इस मैच के विनर का सामना करने की रेंस सोच सकते हैं। वे भले ही फेटल फाइव वे में हारे हों लेकिन उन्होंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराया था, जिसके कारण हो सकता है कि उन्हें टाइटल शॉट मिले।
इंटर ब्रांड मैच
अगर WWE रेंस VS लैसनर के मैच को रैसलमेनिया तक टाल देता है, तो हो सकता है कि रेंस स्मैकडाउन लाइव के किसी टॉप रैसलर से फिउड की शुरूआत करें और जॉन सीना इसके लिए परफेक्ट होंगे। हालांकि स्मैकडाउन लाइव में सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है - एजे स्टाइल्स, नाकामुरा, ऑर्टन। इन सबके साथ फिउड कर रेंस इसे दोनों ब्रांड के टॉप रैसलर्स के बीच की जंग बना सकते हैं, जिसका नतीजा समरस्लैम में देखने को मिल सकता है।
गोल्डबर्ग के साथ मुकाबला
हाल ही में हमने रिपोर्ट किया था कि गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर डाली थी, जिससे ऐसा नज़र आया था कि वे WWE में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने जिन विरोधियों का सामना करने की बात कही थी, उनमें ब्रॉन स्ट्रोमन और रोमन रेंस का नाम शामिल था। गोल्डबर्ग और रेंस की जंग बेहतरीन हो सकती है और स्पीयर VS स्पीयर की भिड़ंत देखने के लिए सभी फैंस उत्सुक रहेंगे। समरस्लैम को भी इस मैच से काफी बूस्ट और पॉपुलैरिटी मिल सकती है।
शील्ड री-यूनियन
शील्ड के तीनो ही मेंबर्स रेंस, रॉलिंस और एम्ब्रोज़ पिछले एक साल में मोमेंटम खोते हुए नज़र आए हैं। रॉ में भी तीनों को लेकर दिलचस्पी कम होते जा रही है, जिसका असर गिरती रेटिंग्स है। रॉ की रेटिंग को बढ़ाने के लिए WWE क्रिएटिव टीम शील्ड का री-यूनियन कराने पर विचार कर सकती है। शील्ड के तीनो मेंबर्स फ़िलहाल रॉ के बेबीफेस हैं। अगर वे एकजुट हो जाते हैं तो सिज़ेरो और शेमस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। उसके बाद समरस्लैम में शील्ड स्मैकडाउन के न्यू डे को चैलेंज कर सकते हैं।
स्ट्रोमैन से भिड़ंत
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड से सभी वाकिफ है। दोनों ही रैसलर्स के बीच लम्बे समय से जंग चलती आ रही है, जिसे खत्म करने के लिए ब्रुकलिन में समरस्लैम में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक आखिरी मैच कराया जा सकता है। हालांकि स्ट्रोमैन चोट के चलते 6 महीने के लिए बाहर हैं, लेकिन सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में शेयर की गई कुछ तस्वीरों से लगता है कि वे जल्दी ही फिट हो जाएंगे और समरस्लैम में रेंस को एक बार फिर चुनौती दे सकते हैं। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा