शील्ड री-यूनियन
शील्ड के तीनो ही मेंबर्स रेंस, रॉलिंस और एम्ब्रोज़ पिछले एक साल में मोमेंटम खोते हुए नज़र आए हैं। रॉ में भी तीनों को लेकर दिलचस्पी कम होते जा रही है, जिसका असर गिरती रेटिंग्स है। रॉ की रेटिंग को बढ़ाने के लिए WWE क्रिएटिव टीम शील्ड का री-यूनियन कराने पर विचार कर सकती है। शील्ड के तीनो मेंबर्स फ़िलहाल रॉ के बेबीफेस हैं। अगर वे एकजुट हो जाते हैं तो सिज़ेरो और शेमस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। उसके बाद समरस्लैम में शील्ड स्मैकडाउन के न्यू डे को चैलेंज कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor