पिछले कुछ महीनो से फ़ोन में गुपचुप तरीके से बात कर रहे कर्ट एंगल के मिस्ट्री व्यक्ति का खुलासा अगले हफ्ते के रॉ में होने वाला है। लम्बे समय में पहली बार WWE ने सबप्लॉट को अच्छे से एग्जक्यूटिव किया है और WWE यूनिवर्स को इसमें काफी दिलचस्पी है कि वह मिस्ट्री कौन है? रॉ के ब्रॉडकास्ट के अंत में कर्ट एंगल ने अगले हफ्ते के एपिसोड में अपने सीक्रेट पार्टनर का खुलासा करने की बात कही थी। और उन्होंने संकेत दिए थे इस खुलासे से कोई फैमिली तहस-नहस हो सकती है और किसी का करियर बर्बाद हो सकता है। किसी को नहीं पता कि यह घोषणा क्या हो सकती है। आइये नज़र डालते हैं 5 संभावित घोषणाएं जो रॉ के जनरल मैनेजर कर सकते हैं।
उनका अवैध लड़का है
कर्ट एंगल ने रैसलिंग की दुनिया में कई सुपरस्टार्स को इंस्पायर किया है। इनमें से एक हैं चैड गेबल, जो अमेरिकन अल्फा टीम का हिस्सा हैं। इंटरनेट में कयास लगाए जा रहे हैं कि गेबल एंगल के अवैध लड़के हैं। कुछ ने तो यह भी कहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन कर्ट एंगल के लड़के हैं क्योंकि जब भी ब्रॉन कुछ गलत करते हैं तो एंगल उनका बचाव करते हैं। खैर, हमें जल्द ही इसकी सच्चाई पता चल जाएगी।
स्टेफनी मैकमैहन चाहती हैं कि वह चले जाएं
इस स्टोरीलाइन के सबसे शुरूआती सेगमेंट में कर्ट एंगल का निरादर किया गया था और उन्हें शर्मिंदा किया गया था। रॉ के जनरल मैनेजर से ज्यादा पावर सिर्फ कमिश्नर के पास है, और वह हैं स्टेफनी मैकमैहन। रैसलमेनिया 33 के बाद से स्टेफनी मैकमैहन टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। स्टेफनी ने एंगल के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप की बातों को ख़ारिज किया था। ऐसा पॉसिबल है कि वह हील की तरह लौटते हुए एंगल को बर्खास्त करेंगी।
मिक फॉली को उनकी पुरानी जॉब वापस चाहिए
हमने पहले भी ऐसा होते हुए देखा, जहां दो जनरल मैनेजर्स को एक ब्रांड में साथ रखा जाता है। इससे दोनों के बीच में क्लैश होता है जिसका अंत फिउड के साथ होता है। फॉली और एंगल दोनों ही हॉल ऑफ़ फेमर्स हैं और हो सकता है कि WWE भी दोनों के साथ ऐसा ही कुछ प्लान कर रहा हो सकता है। यह भी संभव है कि फॉली एंगल को स्टेफनी के साथ पास्ट को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हों।
वह अंडरटेकर की वापसी के बारे में जानते हैं
अंडरटेकर रैसलमेनिया में नहीं हारते हैं। पिछले बार जब उन्होंने हारा था तो उन्होंने ब्रॉक लैसनर का जीना हराम कर दिया था। उन्होंने टाइटल मैच में भी दखल देकर रॉलिंस को जितवाया था। जब रेंस ने उन्हें हराया है तो ऐसा पॉसिबल है कि अंडरटेकर अपना बदला लेने वापस आ सकते हैं। कर्ट एंगल यह घोषणा कर सकते हैं कि अंडरटेकर रेंस से अपना बदला लेने आ रहे हैं और समरस्लैम में बड़ा मैच हो सकता है।
डिक्सी कार्टर के साथ अफेयर
एरिक बिस्कॉफ ने हाल ही में बताया था कि डिक्सी कार्टर और कर्ट एंगल रॉ के स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकते हैं। यह TNA में एजे स्टाइल्स और क्लेयर एंगल का रिबूट हो सकता है। डिक्सी को टीवी पर देखना शानदार होगा। WWE नेटवर्क स्पेशल में उन्हें देखना काफी चौंकाने वाला था और ऐसा संभव है कि वह कर्ट एंगल को टेक्स्ट भेज रही हैं। एंगल का डिक्सी के साथ इन्वॉल्व होना काफी हद तक पॉसिबल है। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा