स्टेफनी मैकमैहन चाहती हैं कि वह चले जाएं
इस स्टोरीलाइन के सबसे शुरूआती सेगमेंट में कर्ट एंगल का निरादर किया गया था और उन्हें शर्मिंदा किया गया था। रॉ के जनरल मैनेजर से ज्यादा पावर सिर्फ कमिश्नर के पास है, और वह हैं स्टेफनी मैकमैहन। रैसलमेनिया 33 के बाद से स्टेफनी मैकमैहन टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। स्टेफनी ने एंगल के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप की बातों को ख़ारिज किया था। ऐसा पॉसिबल है कि वह हील की तरह लौटते हुए एंगल को बर्खास्त करेंगी।
Edited by Staff Editor