TNA को खरीदने से WWE को होने वाले 5 फायदे

रैसलिंग बिज़नस में भी टाइमिंग का बहुत महत्व है। सूत्रों से ये पक्की खबर मिल रही है कि WWE जल्द ही TNA इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीदने वाली है। इस पर बिल्ली कॉर्गन ने कहा कि इसके लिए उन्हें तीन हफ़्तों की ज़रूरत है और WWE को इंतज़ार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी इसके लिए होड़ लगी हुई है। कैमल क्लच ब्लॉग स्टेट्स में लिखा था, "हाल ही के रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो शो पर डेव मेल्टज़ेर को इस घटना की भनक लगी थी और उन्हें उम्मीद है कि विंस और उनकी WWE इसे तीनों हफ़्तों के पहले ही खरीद लेगी। "मेल्टज़ेर ने कहा की कंपनी पर काफी कर्ज है। इसलिए WWE के लिए ये डील ECW और WCW के डील से मुश्किल होगी। ECW दिवालिया हो चुकी थी और विंस उसके लेनदार थे। WCW बिना किसी टेलेविज़न डील के थी कुछ सोचकर इसका फैसला किया गया। इन डील की तरह फायदा शायद यहाँ पर विंस को न मिल सके।" जिन्हें याद होगा, 23 मई 2001 को जब WWE ने WCW को ख़रीदा उस समय का माहौल आज के माहौल से अलग था। लेकिन इसे ऐसा देखा जा सकता है कि WWE का मालिक अंतिम समय में चल रही एक कंपनी जिसे पैसे और नई जिंदगी की ज़रूरत है उसे खरीदने जा रहे हैं। इसे इस तरह से भी देखा जा सकता है कि विंस मैकमैहन सीधे आगे जाकर प्रेजिडेंट कॉर्गन से कंपनी खरीद लेंगे। साल 2001 में फुसीएन्ट मीडिया वेंचर्स का WCW को ख़रीदे जाने की ख़बर बताई थी। लेकिन जब AOL के टर्नर ब्रॉडकास्टिंग ने WCW को TBS और TNT चैनल से हटाया तब इस डील टूट गयी। अब जब सभी ओर ख़बरें चल रही है कि आगे क्या होगा, उसके बारे में हम अभी से आंकलन कर सकते हैं। मैं तो इस तरह के डील का भविष्य में कारगर न होने की वकालत करता हूँ। ब्रैंड के विभाजन और फिर उनकी गिरती हुई रेटिंग से मैकमैहन को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है और अभी दो महीने पहले कंपनी का "न्यू एरा" शुरू हुआ है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की कंपनी को केवल नुकसान होगा। इसके काफी फायदे भी सामने आ सकते हैं। ये रहे 5 कारण जिनकी वजह से WWE को TNA की खरीद से फायदा होगा: 5: एक और "इन्वेजन" cdn.sescoops.comwp-contentuploads201504tna-impact-wrestling-logo-5-600x400-81919c9e267674788f6756be05fa1e3804d7d128-1475112713-800 केवल WCW नहीं बल्कि ECW को भी खरीदकर विंस मैकमैहन ने ये साबित कर दिया की वे शैतान बिजनेसमैन हैं। बुकर टी, क्रिस जेरिको और रिक फ्लेयर जैसे स्टार्स से भरा हुआ एक बड़ा रैसलिंग का मेगा शो था। इसमें आप रैवेन, डडली बोयज़ और बाकि रैसलिंग जाइंट्स को जोड़ दीजिए। सब मामला जब शांत हुआ तब WWE का रॉस्टर बढ़ चूका था। जिससे नए फिउड की शुरुआत हुई और दर्शकों के उत्साह बढ़ा। क्या यहाँ पर वापस ऐसा कुछ हो सकता? खासकर उनसे जो पहले विंस मैकमैहन के साथ काम करते थे। क्या आप सोच सकते हैं कि आरोन रेक्स, कोड़ी रोड्स, ड्रियू गैलोवे और बॉबी लाश्ले जैसे स्टार्स की वापसी होगी और वे विंस से उनकी खराब बुकिंग का बदला लेंगे। 4: हार्डी बोयज़ hardys-1475112756-800 हार्डी बोयज़ WWE ने दर्शकों के चहिते स्टार्स में से एक हैं। WWE में काफी लोकप्रिय रहे हार्डी बोयज़ वापस WWE के साथ जुड़ सकते हैं और उनके आने से वे सिंगल और टैग टीम मैचों में अच्छा काम करेंगे। जेफ़ हार्डी की WWE से वापस जुड़ने की काफी अफवाहें सुनाई दे रही थी और वहीँ WWE शायद मैट हार्डी का "ब्रोकन" किरदार वापस WWE में लेकर स्टैमफोर्ड आ जाये। एटीट्यूड एरा में दोनों भाई काफी लोकप्रिय थे और उनके आने से टैग टीम डिवीज़न को मजबूती मिलेगी। संभावना ये भी है कि जेफ हार्डी को रैसलमेनिया के मैच में लड़ने का मौका मिल जाएगा। इसके पहले वे अंडरटेकर के साथ काम करने की इच्छा जाता चुके हैं। वहीँ बब्बा रे डडली ने भी TNA से जुड़ने की बात कही थी, तो क्या हम डडली बोयज़ को वापस टैग टीम के रूप में देख सकेंगे? काश में TLC पर हो। 3: रैसलर्स के आंकड़े? gail-kim-1475112790-800 WCW को खरीदने के बाद WWE ने एक गलती कर दी थी, उनकी उस खरीद का फायदा महिलाओं को नहीं मिला। WWE की मौजूदा महिला रैसलर्स अच्छी हैं, लेकिन वे और बेहतर हो सकती हैं। गैल किम और साशा बैंक्स के बीच मुख्य ईवेंट मैच हम देखने के लिए उत्साहित हैं। इसमें बाकि मैचों को जोड़ दीजिए और हमारे पास पे-पर-व्यू के लिए महिलाओं का मुख्य ईवेंट मैच तैयार है। दोनों महिला और पुरुष रैसलर्स की बढ़ी हुई संख्या से WWE नेटवर्क की प्रोग्रामिंग को फायदा होगा। इससे WWE और ज्यादा शो को अधिक से अधिक $9.99 में जोड़ सकेंगे। हल्क हॉगन ने एक बार कहा था कि उन्हें WCW खरीदने की पेशकश हुई थी, लेकिन उन्होंने उसे नकार दिया। इस बात का उन्हें खेद है। 2: ईथन कार्टर III ethan-carter-iii-1475112836-800 बाकि स्टार्स के बारे में मैंने पहले चर्चा कर ली है। ईथन कार्टर III TNA ओरिजनल्स में बॉबी रूड और एरिक यंग की तरह होमटाउन स्टार के जैसे हैं। TNA में आने से पहले माइकल हूटर का डेब्यू WWE में हो चूका था। साल 2006 में हूटर ने WWE से करार किया था जहाँ पर वे डेरिक बेटमैन के नाम से लड़ते थे। वे WWE की डेवलपमेंटल ट्रेनिंग ओहियो वैली रैसलिंग (OVW) और फ्लोरिडा वैली रैसलिंग (FCW) में काम कर चुके हैं और जॉनी कर्टिस की मदद से वे FCW पर फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियन बने। बाद में कर्टिस फैन्डैंगो बन गए। WWE के साथ जुड़े रहते हुए उन्होंने NXT के पांचवें और छठे सीजन में हिस्सा लिया। 1: मैचों की संख्या में बढ़ोतरी wwenetwork221-large-1475112877-800 ज्यादा मैच, ज्यादा मजा, ज्यादा रोमांच। वैसे मैं रैसलिंग को टेलीविज़न पर देखकर बोर हो गया हूँ और उम्मीद करता हूँ की WWE अपने सभी शोज जल्दी से WWE नेटवर्क पर जोड़ दे। मैं सोच रहा था कि WWE इस खरीद का फायदा उठाकर तन3 की क्रिएटिव टीम की मदद से साप्ताहिक शोज में नई जान ले दे। WWE USA नेटवर्क पर सोमवार और मंगलवार रात को आता है, तो क्या हम वापस सैटरडे नाईट मेन ईवेंट देख सकेंगे? बिज़नस के मामले में विंस मैकमैहन हमेशा बड़ा सोचते हैं। टेलीविज़न शो की मार्केटिंग करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी