Ad
केवल WCW नहीं बल्कि ECW को भी खरीदकर विंस मैकमैहन ने ये साबित कर दिया की वे शैतान बिजनेसमैन हैं। बुकर टी, क्रिस जेरिको और रिक फ्लेयर जैसे स्टार्स से भरा हुआ एक बड़ा रैसलिंग का मेगा शो था। इसमें आप रैवेन, डडली बोयज़ और बाकि रैसलिंग जाइंट्स को जोड़ दीजिए। सब मामला जब शांत हुआ तब WWE का रॉस्टर बढ़ चूका था। जिससे नए फिउड की शुरुआत हुई और दर्शकों के उत्साह बढ़ा। क्या यहाँ पर वापस ऐसा कुछ हो सकता? खासकर उनसे जो पहले विंस मैकमैहन के साथ काम करते थे। क्या आप सोच सकते हैं कि आरोन रेक्स, कोड़ी रोड्स, ड्रियू गैलोवे और बॉबी लाश्ले जैसे स्टार्स की वापसी होगी और वे विंस से उनकी खराब बुकिंग का बदला लेंगे।
Edited by Staff Editor