हार्डी बोयज़ WWE ने दर्शकों के चहिते स्टार्स में से एक हैं। WWE में काफी लोकप्रिय रहे हार्डी बोयज़ वापस WWE के साथ जुड़ सकते हैं और उनके आने से वे सिंगल और टैग टीम मैचों में अच्छा काम करेंगे। जेफ़ हार्डी की WWE से वापस जुड़ने की काफी अफवाहें सुनाई दे रही थी और वहीँ WWE शायद मैट हार्डी का "ब्रोकन" किरदार वापस WWE में लेकर स्टैमफोर्ड आ जाये। एटीट्यूड एरा में दोनों भाई काफी लोकप्रिय थे और उनके आने से टैग टीम डिवीज़न को मजबूती मिलेगी। संभावना ये भी है कि जेफ हार्डी को रैसलमेनिया के मैच में लड़ने का मौका मिल जाएगा। इसके पहले वे अंडरटेकर के साथ काम करने की इच्छा जाता चुके हैं। वहीँ बब्बा रे डडली ने भी TNA से जुड़ने की बात कही थी, तो क्या हम डडली बोयज़ को वापस टैग टीम के रूप में देख सकेंगे? काश में TLC पर हो।