TNA को खरीदने से WWE को होने वाले 5 फायदे

3: रैसलर्स के आंकड़े?
Ad
gail-kim-1475112790-800

WCW को खरीदने के बाद WWE ने एक गलती कर दी थी, उनकी उस खरीद का फायदा महिलाओं को नहीं मिला। WWE की मौजूदा महिला रैसलर्स अच्छी हैं, लेकिन वे और बेहतर हो सकती हैं। गैल किम और साशा बैंक्स के बीच मुख्य ईवेंट मैच हम देखने के लिए उत्साहित हैं। इसमें बाकि मैचों को जोड़ दीजिए और हमारे पास पे-पर-व्यू के लिए महिलाओं का मुख्य ईवेंट मैच तैयार है। दोनों महिला और पुरुष रैसलर्स की बढ़ी हुई संख्या से WWE नेटवर्क की प्रोग्रामिंग को फायदा होगा। इससे WWE और ज्यादा शो को अधिक से अधिक $9.99 में जोड़ सकेंगे। हल्क हॉगन ने एक बार कहा था कि उन्हें WCW खरीदने की पेशकश हुई थी, लेकिन उन्होंने उसे नकार दिया। इस बात का उन्हें खेद है। 2: ईथन कार्टर III ethan-carter-iii-1475112836-800 बाकि स्टार्स के बारे में मैंने पहले चर्चा कर ली है। ईथन कार्टर III TNA ओरिजनल्स में बॉबी रूड और एरिक यंग की तरह होमटाउन स्टार के जैसे हैं। TNA में आने से पहले माइकल हूटर का डेब्यू WWE में हो चूका था। साल 2006 में हूटर ने WWE से करार किया था जहाँ पर वे डेरिक बेटमैन के नाम से लड़ते थे। वे WWE की डेवलपमेंटल ट्रेनिंग ओहियो वैली रैसलिंग (OVW) और फ्लोरिडा वैली रैसलिंग (FCW) में काम कर चुके हैं और जॉनी कर्टिस की मदद से वे FCW पर फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियन बने। बाद में कर्टिस फैन्डैंगो बन गए। WWE के साथ जुड़े रहते हुए उन्होंने NXT के पांचवें और छठे सीजन में हिस्सा लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications