Ad
डीन एम्ब्रोज़ एक टीम लीडर नज़र नहीं आते, लेकिन क्या पता वो युवा स्टार बैरन कोर्बीन और एरिक रोवन के साथ टीम बनाए,जोकि वायट फैमिली से अलग होने के बाद सिंगल्स में अपना करियर बनाने का प्रयास कर रहे है।
निश्चित ही इस टीम में तालमेल की कमी नज़र आए, लेकिन डीन लीडर के रूप में इस टीम का इस्तेमाल किस तरह करेंगे। कोर्बीन इस टीम में विरोधी पर हमला करने में एम्ब्रोज़ की मदद कर सकते है।
रोवन इस टीम को ताकत देंगे जिसका फायदा डीन और कोर्बीन उठा सके। कोर्बीन को इस समय इतने बड़े पश की जरूरत ना हो, लेकिन इस रोवन को इस समय इस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है।
Edited by Staff Editor