रविवार 30 अक्टूबर को हुए हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप को रोमन रेंस ने डिफेंड किया। उनके और रुसेव के बीच एक एक्शन पैक मैच देखने को मिला और आखिरकार अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच की कहानी का अंत भी हो गया है। रुसेव ने रेंस को कड़ी टक्कर दी और उनके गले में चेन फसाकर जब उन्हें स्टील स्टेयर्स पर एकोलेड में जकड़ लिया था, तब ऐसा लग रहा था कि रेंस हार मान लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच में रुसेव को पिन करकर जीत हासिल की। उस शानदार मैच के बाद सवाल उठता है कि रेंस के लिए आगे क्या? रोमन रेंस को किस तरह बिल्ड किया जाए और इस बात का कभी ध्यान रखना होगा कि फैंस भी उनके साथ रहे। जहां तक मुझे याद है अंतिम बार फैंस, रेंस के साथ साल 2014 में हुए रॉयल रंबल में थे और वहाँ उनके गिमिक को पूरा समर्थन मिला था। बीते महीनों में जिस तरह से WWE ने रेंस को ऊपर की तरफ पुश किया, उससे फैंस का मन बदला और वो एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ हो गए, जिसने एक रॉयल रंबल मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। यहां तक कि रॉक की मदद से भी वो क्राउड़ का समर्थन नहीं पा पाए। मैं उम्मीद करता हूँ कि रोमन रेंस को दोबारा वो मुकाम मिले और उनके किरदार में बदलाव हो। क्या इन विकल्पों से वो दोबारा लोकप्रिय बन सकते हैं? आइए नजर डालते है। 5- रुसेव इस दुश्मनी को हैल इन ए सैल के बाद क्यों खत्म किया जाए? जो दुश्मनी काफी अजीब ढंग से शुरू हुई थी और यहाँ तक कि शुरुआत में क्राउड़ की तरफ से इस दुश्मनी को नेगेटिव रिस्पोंस मिला रहा था। लेकिन रुसेव और रोमन रेंस ने निश्चित ही पिछले कुछ हफ्तों में अपनी दुश्मनी से दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने एक के बाद एक शानदार मैच दिए और यहाँ तक कि कई बार हम जैसे क्रिटिक भी कुछ ज्यादा ही बोल गए। यह कहानी अगस्त में शुरू हुई थी, जब रुसेव रॉ में सबसे बड़े चैम्पियन थे और उसके अलावा वहाँ कोई बड़ा टाइटल नहीं था। वो अपने हर विरोधी को डोमिनेट करते थे, लेकिन रोमन रेंस के आने के बाद कहानी में ट्विस्ट आया। रेंस ने अपने किरदार को बिल्ड अप किया और रुसेव को कड़ी चुनौती दी। 3 महीने से चली आ रही इस कहानी को WWE की क्रिएटिव टीम ने अच्छे से संभाला है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह दोनों आसानी से कहानी में बदलाव करकर रॉयल रंबल तक लड़ते दिख सकते है। आप यह नहीं कह सकते कि यह कहानी एंटरटेनिंग नहीं थी, लेकिन हैल इन ए सैल के बाद इनके लिए क्या? हैल इन ए सैल के बाद इनके बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होना चाहिए। यह मैच सर्वाइवर सीरीज में नहीं हो सकता, क्योंकि वहाँ ट्रेडीशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच होने है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बड़े स्टार्स हिस्सा लेंगे। तो क्या हम इन दोनों को WWE रॉ के अगले पीपीवी रोडब्लॉक में लड़ते देखेंगे? इससे इनकी कहानी को अच्छे से बिल्ड अप किया जा सकता है और रुसेव को 5 ऑन 5 मैच में दखल देने के लिए अच्छा कारण भी मिल जाएगा। 4- 'यूएस चैंपियनशिप' लिस्ट में शामिल क्रिस जेरीको अब तक के WWE करियर में सिर्फ यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप नहीं जीत पाए है। रॉ में हुए शानदार मेन इवेंट के बाद यह बहस शुरू हो गई है कि क्या जेरीको को रोमन रेंस के साथ फिउड़ जारी रखनी चाहिए? इन दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं। क्रिस जेरीको के पास जो अनुभव है, उससे वो रिंग में रोमन रेंस की मदद कर सकते है, अगर वो चाहे तो। जेरीको में एक ऐसा टैलंट है, जिससे वो क्राउड़ की दिलचस्पी ले ही आते है और इस बात में भी कोई शक नहीं है कि इस समय वो अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में है। उनका किरदार जबरदस्त है और अगर रेंस भी यह सीख जाए, जोकि उनके अंदर टैलंट है कि वो जेरीको के साथ रिंग शेयर कर सकते है जैसे कि हमने पिछले हफ्ते रॉ में देखा। इससे सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच चल रही यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फाइट को भी फायदा मिलेगा। हमने पिछले हफ्ते रॉ में देखा कि रॉलिंस ने रेंस की मदद की और इससे शील्ड के साथ आने की उम्मीद भी जग गई हैं। हमें इन चारों सुपरस्टार्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिल सकते है। इसके सफल होने के लिए बीच में जेरिको का टाइटल जीतना भी जरूरी होगा, वरना जो क्राउड़ रेंस के साथ आ रहा है और फिर से उनके खिलाफ हो जाएगा। जेरिको जब एक बार टाइटल जीत जाए, उसके बाद यह कहानी चले और रॉयल रंबल में रेंस दोबारा चैम्पियन बन जाए। इससे रेंस को काफी फायदा होगा और क्राउड़ के साथ उनका रिश्ता भी सुधरेगा। 3- द आर्किटेक्ट मुझे पता है सैथ रॉलिंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्रिपल एच के शोडाउन की तैयारी कर रहे है। हालांकि यह बुकिंग ऑप्शन हमेशा ही अच्छा रहेगा और इससे किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होगी। इससे इन दोनों को ही फायदा होगा। ऐसा लग रहा कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक बार फिर साथ में आ जाए और एक या फिर दो महीने के लिए हमें दोबारा शील्ड देखने को मिल जाए। नए फैंस के लिए यह अच्छा होगा, जिन्होंने शील्ड को शुरुआत से नहीं देखा था। एक साथ आने के बाद या तो रोमन रेंस नहीं तो सैथ रॉलिंस एक दूसरे को धोखा देने की कोशिश करे और इससे कहानी और दिलचस्प बन जाएगी। रॉलिंस को केविन ओवंस को टाइटल के लिए हराना होगा और उस समय तक रोमन भी यूएस चैम्पियन बने रहे, ताकि दोनों में से कोई डबल चैम्पियन बन सके। सैथ रॉलिंस ऐसा कर चुके है, तो रोमन रेंस को भी यह मौका क्यों ना मिले? इससे रोमन दूसरे सुपरस्टार्स के लिए चैलेंज ओपन कर सकते है और रॉलिंस अपना गुस्सा ट्रिपल एच के साथ कहानी में निकाल सकते है। रोमन रेंस को इसके लिए अच्छे से बिल्ड अप करना होगा, क्योंकि कोई भी यह नहीं चाहेगा कि डबल चैम्पियन बनने के बाद उनका कोई विरोध करे, इससे चैंपियनशिप के ऊपर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। हालांकि अगर सब सही रहा तो 2017 में हमें ऐसा होता दिख सकता है। 2- चैंपियनशिप vs चैंपियनशिप डॉल्फ जिगलर ने सर्वाइवर सीरीज में अपना टाइटल दाव पर लगाया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए बस रॉ के सुपरस्टार्स को चैलेंज किया है। रोमन रेंस भी रॉ के सुपरस्टार है। अगर हमें हैरान करने वाला मैच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए देखना है, तो वो यह हो सकता है और रेंस उनके चैलेंज को स्वीकार कर ले। अगर डॉल्फ जिगलर को किसी भी रॉ सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना है, तो वो मैच जिगलर को ही जीतना चाहिए, क्योंकि ऐसे स्मैकडाउन के टाइटल को किसी भी सुपरस्टार को देने से दोनों ब्रैंड को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने इंटरब्रैंड दुश्मनी को आगे बढ़ाने के लिए कोई अच्छी दुश्मनी चाहिए। हालांकि उनका सामना रोमन रेंस से हो और इन दोनों में से किसी एक को टाइटल से हाथ धोना पड़े, तो ब्रैंड स्पलिट के बाद दोनों ब्रैंड में दुश्मनी और बढ़ जाएगी। इससे WWE को यह अंदाजा भी लग जाएगा कि इन दोनों के साथ क्या किया जाए। यह दोनों चीजों को मिक्स करने के लिए अपना ब्रैंड बदल सकते है, या फिर दोनों के टाइटल शो बदल सकते है। इससे WWE फैंस को नई और रोमांचक स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। मैं निश्चित ही WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को डीन एम्ब्रोज़ के साथ लड़ता देखना चाहता हूँ, यह तभी हो सकता है जब वो स्मैकडाउन में हो। उसके लिए उन्हें पहले इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतनी होगी। 1- WWE यूनिवर्सल चैम्पियन कौन कहता है कि रोमन रेंस को सिर्फ यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहिए? उनको दोबारा मेन इवेंट में भी लाया जा सकता है। अब उन्हें फैंस का समर्थन मिलने लगा है और अब वो यह बात साबित भी कर रहे है कि रिंग के अंदर उनके पास टैलंट तो है ही साथ में वो माइक के साथ भी इतने बुरे नहीं है। जॉन सीना 15 बार WWE चैम्पियन रह चुके है, फिर भी उन्हें क्राउड़ की तरफ से मिक्स्ड रिएक्शन ही मिलता है, तो रेंस के लिए भी कोई चिंता की बात नहीं है। केविन ओवंस के साथ लड़ने में उन दोनों का ही इम्तिहान होगा और क्या उस मैच में सैथ रॉलिंस को भी शामिल किया जाए, या इन दोनों को रहने दिया जाए? इन दोनों के बीच पहले भी शानदार मैच हुए है और जब किसी पीपीवी में यह दोनों रिंग में मिलेंगे तो उससे शानदार कुछ और नहीं हो सकता। हालांकि जब वो यूनिवर्सल चैम्पियन बनेंगे, तो उसमें यूएस चैंपियनशिप का एंगल नहीं होगा। यहाँ रेंस को थोड़ा नुकसान उठाना पड सकता है। अगर उनके खिलाफ कोई NXT का सुपरस्टार हो, तो उससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। नहीं तो ऐसा कोई सुपरस्टार जिसे इस समय पुश की जरूरत हो। कभी न कभी तो रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन जरूर बनेंगे। रोमन रेंस एक दिन में नहीं बने हमने अभी रोमन रेंस के लिए 5 संभावित बुकिंग्स देखी, जिसमें वो आने वाले महीनों में बिजी रह सकते है। यह सभी विकल्प उनके लिए खुले है, लेकिन यह सिर्फ WWE को पता है कि उन्होंने रेंस के लिए क्या सोच रखा है। वो उन्हें टाइटल हरवा सकते है और क्या पता आगे जाकर वो रॉयल रंबल जीत जाए। हालांकि जिन विकल्प के बारे में हमने चर्चा की, उसमें से रुसेव और क्रिस जेरिको के खिलाफ लड़ने से उन्हें और बिजनेस दोनों को फायदा होगा। डॉल्फ जिगलर वाला एंगल बुरा नहीं है, लेकिन उसे बड़ी समझदारी से इस्तमल करना होगा वरना ब्रैंड स्पलिट को उससे काफी नुकसान होगा। सैथ रॉलिंस के साथ मैच हमेशा ही बड़ा होगा, लेकिन मौजूदा हालत को देखते हुए इसकी संभावना कम है। ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए और जिस तरह WWE हर एक टाइटल को खास बना रही है, उससे तो फैंस के लिए आने वाला समय खास होने वाला है। लेखक- डेनियल मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता