रविवार 30 अक्टूबर को हुए हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप को रोमन रेंस ने डिफेंड किया। उनके और रुसेव के बीच एक एक्शन पैक मैच देखने को मिला और आखिरकार अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच की कहानी का अंत भी हो गया है।
रुसेव ने रेंस को कड़ी टक्कर दी और उनके गले में चेन फसाकर जब उन्हें स्टील स्टेयर्स पर एकोलेड में जकड़ लिया था, तब ऐसा लग रहा था कि रेंस हार मान लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच में रुसेव को पिन करकर जीत हासिल की।
उस शानदार मैच के बाद सवाल उठता है कि रेंस के लिए आगे क्या? रोमन रेंस को किस तरह बिल्ड किया जाए और इस बात का कभी ध्यान रखना होगा कि फैंस भी उनके साथ रहे। जहां तक मुझे याद है अंतिम बार फैंस, रेंस के साथ साल 2014 में हुए रॉयल रंबल में थे और वहाँ उनके गिमिक को पूरा समर्थन मिला था।
बीते महीनों में जिस तरह से WWE ने रेंस को ऊपर की तरफ पुश किया, उससे फैंस का मन बदला और वो एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ हो गए, जिसने एक रॉयल रंबल मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। यहां तक कि रॉक की मदद से भी वो क्राउड़ का समर्थन नहीं पा पाए।
मैं उम्मीद करता हूँ कि रोमन रेंस को दोबारा वो मुकाम मिले और उनके किरदार में बदलाव हो। क्या इन विकल्पों से वो दोबारा लोकप्रिय बन सकते हैं? आइए नजर डालते है।
Published 05 Nov 2016, 10:54 IST