इस दुश्मनी को हैल इन ए सैल के बाद क्यों खत्म किया जाए? जो दुश्मनी काफी अजीब ढंग से शुरू हुई थी और यहाँ तक कि शुरुआत में क्राउड़ की तरफ से इस दुश्मनी को नेगेटिव रिस्पोंस मिला रहा था। लेकिन रुसेव और रोमन रेंस ने निश्चित ही पिछले कुछ हफ्तों में अपनी दुश्मनी से दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने एक के बाद एक शानदार मैच दिए और यहाँ तक कि कई बार हम जैसे क्रिटिक भी कुछ ज्यादा ही बोल गए। यह कहानी अगस्त में शुरू हुई थी, जब रुसेव रॉ में सबसे बड़े चैम्पियन थे और उसके अलावा वहाँ कोई बड़ा टाइटल नहीं था। वो अपने हर विरोधी को डोमिनेट करते थे, लेकिन रोमन रेंस के आने के बाद कहानी में ट्विस्ट आया। रेंस ने अपने किरदार को बिल्ड अप किया और रुसेव को कड़ी चुनौती दी। 3 महीने से चली आ रही इस कहानी को WWE की क्रिएटिव टीम ने अच्छे से संभाला है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह दोनों आसानी से कहानी में बदलाव करकर रॉयल रंबल तक लड़ते दिख सकते है। आप यह नहीं कह सकते कि यह कहानी एंटरटेनिंग नहीं थी, लेकिन हैल इन ए सैल के बाद इनके लिए क्या? हैल इन ए सैल के बाद इनके बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होना चाहिए। यह मैच सर्वाइवर सीरीज में नहीं हो सकता, क्योंकि वहाँ ट्रेडीशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच होने है, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन लाइव के बड़े स्टार्स हिस्सा लेंगे। तो क्या हम इन दोनों को WWE रॉ के अगले पीपीवी रोडब्लॉक में लड़ते देखेंगे? इससे इनकी कहानी को अच्छे से बिल्ड अप किया जा सकता है और रुसेव को 5 ऑन 5 मैच में दखल देने के लिए अच्छा कारण भी मिल जाएगा।