हैल इन ए सैल में मिली जीत के बाद रोमन रेंस के लिए 5 संभावित बुकिंग्स

4- 'यूएस चैंपियनशिप' लिस्ट में शामिल
rr3-1478202344-800

क्रिस जेरीको अब तक के WWE करियर में सिर्फ यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप नहीं जीत पाए है। रॉ में हुए शानदार मेन इवेंट के बाद यह बहस शुरू हो गई है कि क्या जेरीको को रोमन रेंस के साथ फिउड़ जारी रखनी चाहिए? इन दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं। क्रिस जेरीको के पास जो अनुभव है, उससे वो रिंग में रोमन रेंस की मदद कर सकते है, अगर वो चाहे तो। जेरीको में एक ऐसा टैलंट है, जिससे वो क्राउड़ की दिलचस्पी ले ही आते है और इस बात में भी कोई शक नहीं है कि इस समय वो अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में है। उनका किरदार जबरदस्त है और अगर रेंस भी यह सीख जाए, जोकि उनके अंदर टैलंट है कि वो जेरीको के साथ रिंग शेयर कर सकते है जैसे कि हमने पिछले हफ्ते रॉ में देखा। इससे सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच चल रही यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फाइट को भी फायदा मिलेगा। हमने पिछले हफ्ते रॉ में देखा कि रॉलिंस ने रेंस की मदद की और इससे शील्ड के साथ आने की उम्मीद भी जग गई हैं। हमें इन चारों सुपरस्टार्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिल सकते है। इसके सफल होने के लिए बीच में जेरिको का टाइटल जीतना भी जरूरी होगा, वरना जो क्राउड़ रेंस के साथ आ रहा है और फिर से उनके खिलाफ हो जाएगा। जेरिको जब एक बार टाइटल जीत जाए, उसके बाद यह कहानी चले और रॉयल रंबल में रेंस दोबारा चैम्पियन बन जाए। इससे रेंस को काफी फायदा होगा और क्राउड़ के साथ उनका रिश्ता भी सुधरेगा।