मुझे पता है सैथ रॉलिंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्रिपल एच के शोडाउन की तैयारी कर रहे है। हालांकि यह बुकिंग ऑप्शन हमेशा ही अच्छा रहेगा और इससे किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होगी। इससे इन दोनों को ही फायदा होगा। ऐसा लग रहा कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक बार फिर साथ में आ जाए और एक या फिर दो महीने के लिए हमें दोबारा शील्ड देखने को मिल जाए। नए फैंस के लिए यह अच्छा होगा, जिन्होंने शील्ड को शुरुआत से नहीं देखा था। एक साथ आने के बाद या तो रोमन रेंस नहीं तो सैथ रॉलिंस एक दूसरे को धोखा देने की कोशिश करे और इससे कहानी और दिलचस्प बन जाएगी। रॉलिंस को केविन ओवंस को टाइटल के लिए हराना होगा और उस समय तक रोमन भी यूएस चैम्पियन बने रहे, ताकि दोनों में से कोई डबल चैम्पियन बन सके। सैथ रॉलिंस ऐसा कर चुके है, तो रोमन रेंस को भी यह मौका क्यों ना मिले? इससे रोमन दूसरे सुपरस्टार्स के लिए चैलेंज ओपन कर सकते है और रॉलिंस अपना गुस्सा ट्रिपल एच के साथ कहानी में निकाल सकते है। रोमन रेंस को इसके लिए अच्छे से बिल्ड अप करना होगा, क्योंकि कोई भी यह नहीं चाहेगा कि डबल चैम्पियन बनने के बाद उनका कोई विरोध करे, इससे चैंपियनशिप के ऊपर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। हालांकि अगर सब सही रहा तो 2017 में हमें ऐसा होता दिख सकता है।