कौन कहता है कि रोमन रेंस को सिर्फ यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहिए? उनको दोबारा मेन इवेंट में भी लाया जा सकता है। अब उन्हें फैंस का समर्थन मिलने लगा है और अब वो यह बात साबित भी कर रहे है कि रिंग के अंदर उनके पास टैलंट तो है ही साथ में वो माइक के साथ भी इतने बुरे नहीं है। जॉन सीना 15 बार WWE चैम्पियन रह चुके है, फिर भी उन्हें क्राउड़ की तरफ से मिक्स्ड रिएक्शन ही मिलता है, तो रेंस के लिए भी कोई चिंता की बात नहीं है। केविन ओवंस के साथ लड़ने में उन दोनों का ही इम्तिहान होगा और क्या उस मैच में सैथ रॉलिंस को भी शामिल किया जाए, या इन दोनों को रहने दिया जाए? इन दोनों के बीच पहले भी शानदार मैच हुए है और जब किसी पीपीवी में यह दोनों रिंग में मिलेंगे तो उससे शानदार कुछ और नहीं हो सकता। हालांकि जब वो यूनिवर्सल चैम्पियन बनेंगे, तो उसमें यूएस चैंपियनशिप का एंगल नहीं होगा। यहाँ रेंस को थोड़ा नुकसान उठाना पड सकता है। अगर उनके खिलाफ कोई NXT का सुपरस्टार हो, तो उससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। नहीं तो ऐसा कोई सुपरस्टार जिसे इस समय पुश की जरूरत हो। कभी न कभी तो रेंस यूनिवर्सल चैम्पियन जरूर बनेंगे।